
बलिया लाइव खास: दीवाली स्पेशल – सूरज ढलते ही दीपों से जगमग हुई भृगु नगरी
दीप से दीप जले तो परास्त हुआ अंधेरा
जमकर हुई आतिशबाजी
बलिया. अंधेरे पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दीपावली रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाया गया.
घरों की छतों के मुंडेर के साथ स्वागत द्वार पर दीपों की सुंदर कतार व टिमटिमाती रंग-बिरंगी लाइटों ने जहां रोशनी बिखेरी, वहीं, आतिशबाजी की रंगीन चकाचौंध से शहर गुलजार रहा. देर रात तक उत्सव व उमंग का माहौल छाया रहा. लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
लंका विजय के बाद भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशी में मनाए जाने वाले इस पर्व के प्रति लोगों का उत्साह चरम पर था. दिन भर की साफ-सफाई के बाद शाम ढलते ही घरों और प्रतिष्ठानों में समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी व शुभ के देवता भगवान गणेश का पूरे विधि-विधान के साथ आह्वान किया गया.
इसके बाद शुरू हुआ दीपों को सजाने का सिलसिला, जो देर शाम तक चलता रहा. हालांकि, पटाखों की धमक इस बार कम सुनाई दी, लेकिन पूजन के बाद इसमें थोड़ी तेजी आ गई. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पूजा-अर्चना कर व्यवसाइयों ने कामना की कि वर्ष भर उनके यहां ग्राहकों का रुझान बना रहे. उपहार देकर बधाई देने का क्रम भी देर रात तक चलता रहा.
शाम तक चलती रही खरीदारी
दीपावली के दिन भी शहर के बाजार सुबह से ही सज गए. खरीदार भी सुबह से बाजार मेें निकलने शुरू हो गए और यह क्रम शाम तक चलता रहा. सर्वाधिक भीड़ लाइ-गट्टा, मिठाई व पटाखों की दुकानों पर देखने को मिली. सूखी मिठाइयों, ड्राई फ्रूट्स और बेसन व मोतीचूर के लड्डू के प्रति लोगों का विशेष रुझान दिखा.
फूलों के बाजार में तेजी
पूजन कार्य में फूलों का विशेष महत्व होता है. दीपावली पर्व के चलते फूलों का बाजार भी गर्म रहा. कमल के फूल की तो बाकायदा बोली लग रही थी. जो रेट अन्य दिन को 20 से 40 रुपये तक था, वो रविवार को 70 रुपये तक पहुंच गया. शाम होते-होते बाजार से कमल के फूल गायब हो गए. घरों के सजाने के लिए बनावटी फूलों व गुलदस्तों की दुकान पर भी भारी भीड़ देखी गई.
फूलों की सजावट, रंगोली ने मन मोहा
दीपोत्सव के अवसर पर रंगों कि रंगोली से घर की सजावट मनमोहक रही. इसके लिए लोगों ने तरह-तरह के प्रयोग किए. कुछ ने जहां रंग-बिरंगे गुलाल से अपनी चौखट को सजाया तो कुछ ने रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा बिखेरी.
खूब बिके पटाखे
पर्यावरण संरक्षण की सारी जद्दोजहद दिवाली पर बेमानी दिखी. लोगों ने जमकर पटाखों की खरीदारी की. हालांकि, पटाखों के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्थान निश्चित किया गया था, बावजूद इसके शहर के कई अन्य जगहों पर भी चोरी-छिपे अस्थायी दुकानों पर पटाखे बिकते देखे गए.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न शाखाओं पर आयोजित किया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
दीपोत्सव चेतन जागरण एवं जीवन में प्रकाश लाने का मार्ग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया नगर में चलने वाली विभिन्न शाखाओं पर दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को सायँ 6 बजकर 30 मिनट से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान गणेश, माता लक्ष्मीजी, भारत माता व भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं राम मंदिर की कलाकृति बनाकर उस पर सैकड़ों दीपक प्रज्ज्वलित कर आरती की गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने दीपावली के महत्व को विस्तार से बताया.
माधव प्रभात एवं सायं शाखा पर मुख्य वक्ता जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दीपावली शरद ऋतु में मनाया जाने वाला हिंदुओं का उत्सव है जो मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस अयोध्या आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. यह दीपावली मनाने का प्रचलित प्रसंग है. इसके अलावा भी बहुत से प्रसंग हैं जिनके कारण दीपावली मनाई जाती है. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव चेतना जागरण और जीवन में प्रकाश लाने का सरल मार्ग है. दीपोत्सव सनातन संस्कृति के सूत्र सिद्धांतों का अनुपालन करता है. दीपोत्सव असत्य पर सत्य का, अन्याय पर न्याय का, अंधकार पर प्रकाश के विजय का पर्व है.
सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह ने उपस्थित लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माता लक्ष्मी व भगवान गणेश से सभी के घरों को धन-धान्य से परिपूर्ण करने, आरोग्यगा प्रदान करने व जीवन को मर्यादित होने का आशीर्वचन दिया तथा स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करने की बात की.
विभाग प्रचारक तुलसीराम ने स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये गए रंगोली व उसपर प्रज्ज्वलित दीपों से जगमग छटा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का परिचय शाखा के आशीष तिवारी ने कराया .
उपरोक्त अतिथियों के साथ जिला कार्यवाह हरनाम, सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी, वीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, कृपानिधि पाण्डेय, रामकुमार, अम्बरीश शुक्ला, आशीष तिवारी शशिकांत, वाल्मीकि, श्रेयांश, नरेंद्रजी, डॉ. चंद्रशेखर पाण्डेय, विनय सिंह, अजय राय, सौरभ तिवारी आदित्य तिवारी, राज रौशन, श्रीश, आदित्य के साथ संघ व विचार परिवार के लोग उपस्थित होकर दीप जलाए.उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने दी है.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/