Ballia News Update: आम तोड़ने पर ले ली थी जान! हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

Ballia Breaking News: One accused of Pankaj murder case arrested, search for the other continues
Ballia Breaking News: पंकज हत्या कांड का एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
नौ घंटे तक इस मामले को लेकर पुलिस रही हलकान

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

वीरेंद्र नाथ मिश्रा, बैरिया

 

रेवती, बलिया. नगर पंचायत रेवती वार्ड नम्बर 8 निवासी पंकज साहनी हत्याकांड के 9 घंटे बाद रात दस बजे पुलिस ने पिता के तहरीर पर विसुनपुरा के दो सगे भाईयो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी राम स्वरुप को सोमवार के दिन जेल भेज दिया.

बताया जाता है कि रविवार के दिन दोपहर में जगेश्वर का 18 वर्षीय पुत्र पंकज अपने दोस्त संजय, दीपांकर, कुश के साथ रेवती रेलवे स्टेशन के तरफ गया था. रेलवे के जमीन में स्थित आम के पेड़ पर पत्थर फेक कर चारो बच्चे आम तोड़ने लगे.

आरोप है कि इसी बीच घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर सामने स्थित अपने घर से आरोपी विसूनपुरा निवासी सगे भाई
राम स्वरुप राजभर व छोटू आए तथा गाली देने लगे.

जब बच्चों ने विरोध किया तो मारपीट शुरु कर दी. अंदरुनी चोट लगने से पंकज ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद एसआई प्रभाकर शुक्ल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

इसके बाद एसओ रोहन राकेश सिंह जांच में जुट गए. उधर पीड़ित पक्ष को लगा कि पुलिस केस को मोड़ रही है. फलस्वरुप आक्रोशित सैकड़ो महिला पुरुष डंडा आदि लेकर आरोपी के घर पहुंचे.

संयोग अच्छा रहा कि पुलिस उधर ही मौजूद थी व चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय भी पहुंच गए. पाण्डेय व पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझा कर वापस किया.

शाम 7 बजे भीड़ थाने पर चढ़ गयी. वहां भाजपा नेता विश्राम सिंह व मांडलू सिंह के हस्तक्षेप के बाद रात 10 बजे सीओ बैरिया उस्मान की मौजूदगी में एसओ रोहन राकेश सिंह ने एफआईआर की कापी पीड़ित पक्ष को देकर भीड़ से थाना खाली कराया.

पंकज इसी साल हाई स्कूल यूपी बोर्ड से पास किया. पिता जगेश्वर और मां भागमनी का सबसे बड़ा बेटा अचानक साथ छोड़ देगा इसकी किसी ने कल्पना नही किया था. बड़ी बहन काजल व पिंकी, छोटे भाई रितेश और छोटक के आंख के आंसू नहीं सुख पा रहे है. लोग ढाढ़स तो दे रहे है लेकिन उनकी भी हिम्मत टूट जा रही है.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel