ग्राम पंचायत सदस्यों की सीट खाली होने के कारण उतपन्न हुआ संवैधानिक संकट
बैरिया,बलिया. बैरिया विकासखंड के 12 ग्राम पंचायतों में सदस्यों के पद खाली होने के कारण ग्राम पंचायत का गठन नही होगा।नवनिर्वाचित प्रधानों को फिलहाल चार्ज नहीं मिलेगा।
बता दें कि ग्राम पंचायत बलिहार व ग्राम पंचायत केहरपुर में किसी ने भी ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन पत्र नहीं भरा था। फलस्वरूप इन दोनों ग्राम पंचायतों में एक भी ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित नहीं हुए है। इसी तरह मानगढ़ में ग्राम पंचायत सदस्य की 15 सीटों में से छह सीट खाली है, दुर्जनपुर में 07,शिवाल में छह, टेंगरही में 14, चांदपुर में छह, जगदेवा में छह, दलपतपुर में छह व नवकागांव में 07 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीट तथा तालिबपुर में 4 सीट खाली है।
नियमानुसार कमसे कम दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन पर ही ग्राम पंचायतों का गठन होता है किंतु उक्त सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त संख्या में ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन नही होने से फिलहाल चुनाव जीतने के बाद भी ग्राम प्रधानों को गांव का चार्ज नही मिलेगा।
इस बाबत पूछने पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश प्राप्त होने पर इन गांवों में उक्त चुनाव कराया जाएगा।पर्याप्त संख्या में ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचित होने के बाद ही यहा ग्राम पंचायतों का गठन हो पायेगा।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)