बांसडीह(बलिया)। कोतवाली अंतर्गत ज्ञानपुर मुडियारी गांव शनिवार शाम साढे पांच बजे के लगभग शार्टसर्किट सर्किट से लगी आग में तीन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जल कर खाक हो गई. घटना से मची भागम भाग में दो मासूम सविता 5 वर्ष तथा राजकुमार 4 वर्ष झोपड़ी मे ही फंस गये. झुलसने से दोनों की ठौरे मौत हो गई. घटना की सूचना पर SHO गगन राज सिंह मौके पर सदलबल पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने जबतक आग पर काबू पाया, तबतक महगू प्रजापति, सूधन प्रजापति तथा धीरज प्रजापति की झोपड़ियां सामान सहित जल कर खाक हो गई थी. दोनों मृतक मासूमों शव पुलिस कोतवाली ले आई तथा वहां अग्निपीड़ितों की तात्कालिक व्यवस्था में लगी है.