मेडिकल कैंपों में 700 मरीजों की जांच

बलिया: जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगाये गये मेडिकल कैंप में 700 मरीजों की जांच कर दवायें दी गयीं. संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.

महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में बाढ़ग्रस्त इलाकों में जलजमाव की वजह से फैल रही संक्रामक बीमारियों को देखते हुए वजीरापुर, मुहम्मदपुर, कांशपुर, बेदुआ, महावीर घाट निचले इलाकों में मेडिकल कैम्प लगाये गये.

शिविर डॉ० जय सिंह और डॉ० अहमद कमाल की देख रेख में लगाये गये. इनमें 700 से ऊपर मरीजो का उपचार किया गया. साथ ही,बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.

कार्यक्रम में सचितानंद तिवारी, ओम प्रकाश पांडेय, उषा सिंह, जैनेन्द्र पांडेय, मुन्ना उपाध्याय, मसूद आलम, आनंद विक्रम सिंह, सूर्यकांत यादव, गिरीश कांत गांधी, फुलबदन तिवारी, जाकिर हुसैन, लक्षमण गुप्ता, हरीश कुमार, अजय मिश्रा, रिंशु पांडेय, अब्बुल फैज, राजप्रकाश, रामनाथ व्यास आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE