चाक चौबंद सुरक्षा के बीच निकला झंडा जुलूस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सुखपुरा नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस मंगलवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कस्बे के सुनरसती के महावीर मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निकला. नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें – अंतिम सोमवारी को रात भर खुले रहे शिव मंदिर

प्रारंभ में विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की पूजा किया. इसके बाद अखाड़ों में शामिल लोगों को पगड़ी बांधने के रस्म के बाद जुलूस रवाना हुआ. जुलूस में हाथी, घोड़े व ऊंटों के अलावा लगभग एक दर्जन लोग और विमानों पर विभिन्न देवी देवताओं के प्रतीक रूप में विराजमान बच्चें व बच्चियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. विभिन्न मार्गों से गुजर रहे जुलूस को छतों पर खड़ीं महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं. पूरे कस्बे में बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे थे.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है भाजपा – अंबिका चौधरी

लोक रंग की विभिन्न छटाओं को बिखेरते सुखपुरा नगर में निकला महावीरी झंडा जुलूस
लोक रंग की विभिन्न छटाओं को बिखेरते सुखपुरा नगर में निकला महावीरी झंडा जुलूस

इसे भी पढ़ें – विनोद राय की तीनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे उमाशंकर

दूसरी तरफ लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पखावज, धोबिया, हूरुका, डाफरा और गोड़ऊ आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. अपने हैरतअंगेज करतब दिखा कलाबाज लोगों का मन मोह रहे थे. करतब दिखाने वालों में विनोद पंकज विक्की, मंटू, गांधी, मुकेश, भोलू, जुगुल, रूदल, मनीष अजीत आदि का योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें –  रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं विनोद राय की पत्नी

महाबीर अखाड़ा के खिलाड़ी अपने हैंरत अगेज करनामा दिखा रहे थे. खिलाड़ी गदा, तलवार. बनइठा. विद्युत राड आदि से कई खेल दिखा रहे थे. पगड़ी रस्म का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने किया. तत्पश्चात विजय प्रताप सिंह, रोशन सिंह, चंदन, कन्हैया सिंह आदि ने खिलाड़ियों के सिर पर पगड़ी बांधा. बीते 60 वर्षों से बिना किसी बाधा के चल रहा है यह आयोजन.

इसे भी पढ़ें – भरसौंता के दिग्विजय का बिहार पीसीएस में चयन