रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं विनोद राय की पत्नी

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नरही पुलिस फायरिंग में मारे गए भाजपा नेता विनोद राय की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल है. लाख सांत्वना देने के बावजूद वह धैर्य नहीं धारण कर पा रही हैं. अपने ऊपर आए पहाड़ जैसे दुख को वह सहन कर पाने में खुद को असमर्थ पा रही हैं. लगातार रिश्तेदार व पड़ोसी महिलाएं उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं, मगर उनके लिए समझ पाना इतना आसान भी नहीं है. बताया जाता है कि वह रोते रोते कई बार बेहोश हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें – जिले भर के स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

विनोद राय की पत्नी को पड़ोसी व रिश्तेदार बहुत समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर वह खुद पर काबू नहीं कर पा रही है.
विनोद राय की पत्नी को पड़ोसी व रिश्तेदार बहुत समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर वह खुद पर काबू नहीं कर पा रही है.

इसे भी पढ़ें – प्रभाकर चौधरी होंगे बलिया के पुलिस अधीक्षक

पुलिसिया जुल्म को याद कर कांप जा रहा है विनोद राय का भतीजा

उधर, पुलिसिया जुल्म को याद कर विनोद राय का भतीजा गोपाल राय अब भी कांप जा रहा है. गोपाल ने बताया कि चाचा को गोली लगने की खबर मिली तो वह घर पर लेटा था. दादा के कहने पर सच्चाई पता करने गया तो पुलिस ने पकड़ा लिया. बांसडीह थाने मे ले जाकर मुंह बांध कर भद्दी भद्दी गालियां दी गई और बेरहमी से पीटा गया. वह रहम की गुहार लगाता रहा, मगर उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं था. वह कहता रहा कि उसके चाचा को गोली लगी है, उसे उनके पास जाने दिया जाए, पर किसी ने एक नहीं सुनी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विनोद राय की नाबालिग बेटियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी ने
विनोद राय की नाबालिग बेटियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी ने.

इसे भी पढ़ें – नवागत डीएम ने संभाला कामकाज, फहराया तिरंगा

फेफना विधायक ने विनोद की बेटियों को आर्थिक मदद का भरोसा दिया

नरही कांड में घायल भारतीय जनता पार्टी के विधायक उपेंद्र तिवारी ने नरही गांव जाकर पुलिस फायरिंग में मारे गए भारतीय जनता पार्टी के  ब्लाक इकाई अध्यक्ष रहे विनोद राय के पिता एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक विनोद राय की तीनों नाबालिक लड़कियों के नाम एक-एक लाख रुपए का फिक्स करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि वे और उनकी पार्टी सदैव विनोद राय के परिवार के प्रति हमदर्दी रखेगी. उनके हर सुख-दुख का ख्याल करेगी. उनके साथ भाजपा के अन्य नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – नवानगर में करेंट ने ली युवक की जान