कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Congress workers took out Bharat Jodo Nyaya Yatra
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा

बलिया. रोडवेज स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ों न्याय यात्रा के समर्थन में न्याय यात्रा रथ निकाला. जो शहर के विभिन्न चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो, नफरत छोड़ों के नारे से आवाज बुलंद किया.

न्याय यात्रा रथ का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ कांग्रेस भवन यात्रा की शुरूआत हुई.

यात्रा टाउन स्कूल चौराहा स्वतंत्रता सेनानी राम दहिन ओझा, रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी चितू पांडेय, चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर नमन किया. जिसके बाद यात्रा पुन: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी.

जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा हैं. किसानो, महिलाओं, बेरोजगार नौजवानों, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सड़क, विकास के मामले में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. मंदिर के नाम पर लोगों को असल मुद्दों को बहकाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं करती है.

कांग्रेस देश और देशवासियों के विकास की राजनीति करती है. भाजपा के नफरती विचारों के खिलाफ राहुल गांधी सड़क पर न्याय यात्रा निकालकर देश की जनता को जगाने का काम कर रहे है. ताकि देश में अमन शांति खुशहाली का वातावरण बन सके. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट 

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/