भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर JNCU में हर्षोल्लास के साथ किया गया सस्वर सुंदरकाण्ड का पाठ

Sunderkand was recited with joy in JNCU on the consecration of Lord Ram.
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर JNCU में हर्षोल्लास के साथ किया गया सस्वर सुंदरकाण्ड का पाठ
2100 दीपों से जगमगाया विवि परिसर
उच्च शिक्षा के विशेष सचिव अखिलेश कुमार मिश्रा थे मुख्य अतिथि 

 

बलिया. श्रीराम जन्म भूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में 22 जनवरी, 2024 को सुंदरकाण्ड भजन एवं दीपोत्सव का आयोजन हुआ. कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. नीरा गुप्ता ने श्रीराम की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया.

कुलपति ने कहा कि राम सांस्कृतिक जनचेतना के प्रतीक है.राम भारत की संस्कृति के शिखर पुरुष है. राम समरस जीवन के विविध रूप में विराजमान है . इस प्राण प्रतिष्ठा से भारत की सनातन संस्कृति पुनर्स्थापित होगी. यह गरिमा और गर्व का विषय है कि राम जन्म भूमि पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गयी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 अखिलेश कुमार मिश्रा (आई़.ए.एस.), विशेष सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश ने रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का सस्वर संगीतमय पाठ किया. सुन्दरकाण्ड के पश्चात हवन पूजन किया गया.

 

इस अवसर पर अयोध्या से भगवान राम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी . प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय परिसर में दिखाया गया . इस ऐतिहासिक पल को सभी शिक्षकों, कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने देखा, महसूस किया और आनंद से विभोर हुए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल.पाल, पूर्व कुलपति प्रो.लल्लन सिंह, विश्वविद्यालय के लोकपाल डा. गणेश कुमार पाठक, किसान पी जी कालेज के प्रबंधक लल्लन सिंह , निदेशक शैक्षणिक डां. पुष्पा मिश्रा, डां. अजय कुमार चौबे, डां. रंजना मल्ल, डां. संदीप यादव विद्यापरिषद , कार्य परिषद, संकायाध्यक्ष, शिक्षक एवं अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य उपस्थित रहें .

  • विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/