अयोध्या में पूजन के बाद लाए गए अक्षत कलश को लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान की बलिया में बनी योजना प्लान 

for people connect with Akshat Kalash
अयोध्या में पूजन के बाद लाए गए अक्षत कलश को लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान की बलिया में बनी योजना प्लान

बलिया. नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय माल्देपुर बलिया में अयोध्या से पूजन के बाद लाए गए अक्षत कलश का बलिया जिले के 10 खण्डों व उसके मंडलों व छह नगरों से आये श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह जन सम्पर्क अभियान के संयोजकों, सह संयोजकों व कार्यकर्ता स्वयंसेवकों को 01 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक होने वाले घर घर महासम्पर्क अभियान हेतु वितरण किया गया.

for people connect with Akshat Kalash

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में देश भर में अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम होने वाला है. रविवार को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय माल्देपुर बलिया के परिसर में भव्य कार्यक्रम हुआ. इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा.

बैठक के अंत में मंत्रोचार के साथ 16 इकाइयों को पूजित अक्षत कलश प्रदान किया गया.
ज्ञात हो कि 22 जनवरी 2024 को अपरान्ह 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर के गर्भगृह में रामलला के बाल रूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के प्रान्त कार्यवाह विनय ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जिसकी संकल्पना हमारे पूर्वजों ने किया था वह सपना साकार हो रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. जिस भावना के साथ श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में कार-सेवकों ने बलिदान दिया और गिरफ्तारियां दीं. इस आंदोलन में कोलकाता के कोठारी बंधूओं ने अपना बलिदान दिया. उन सभी बलिदानियों का यह सपना 22 जनवरी, 2024 को साकार होने जा रहा है.

जिस तरह मंदिर निर्माण के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक पहुंचकर मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया, उसी तरह हर खंड और गांव में हर व्यक्ति के पास अक्षत पहुंचे और उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ में रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिले.

अयोध्या में मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम इतिहास में अभूतपूर्व होगा. उन्होंने आगे बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक अपने निकटस्थ देव मन्दिर पर भजन कीर्तन, रामर्कशास्त्रोत, हनुमान चालीसा, या विजय मंत्र का जाप करना है व सूर्यास्त के बाद अपने घर को दीपों से सजाना है.

ज्ञात हो कि इस गृहजन सम्पर्क अभियान हेतु जिले के श्रीराम जन्मभूमि नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गृह जन सम्पर्क अभियान की एक समिति बनी है जिसके जिला समन्वयक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सह जिला कार्यवाह अरुण मणि व सह समन्वयक सौरभ पाण्डेय हैं जिसके नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलेगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के नेतृत्व में व विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में 30 दिसंबर 2023 को शहर के रामलीला मैदान से एक भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पहंचेगा.
इस बात की जानकारी अभियान समिति के जिला समन्वयक अरुण मणि ने दी है.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक भृगुजी, सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, प्रांत कार्यवाह विनय सिंह, प्रान्त प्रमुख भारतीय किसान संघ अरविंदजी, विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला प्रचारक विशाल, जिला कार्यवाह हरनाम, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे के साथ विचार परिवार से भारतीय जनता पार्टी से देवेंद्र यादव, हिन्दू जागरण मंच से अम्बादत्त पाण्डेय, ग्राहक पंचायत से नितेश पाण्डेय, संस्कार भारती से जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र, राष्ट्र सेविका समिति से श्रीमती उमा सिंह, अनामिका सिंह,अधिवक्ता परिषद से विनय कुमार सिंह ,सिख संगत से सरदार श्रवण सिंह, सेवा समर्पण संस्थान से रामबदन, शैलेन्द्र त्रिपाठी के साथ किसान संघ, मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच,राष्ट्रीय सैन्य परिषद के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

यह जानकारी प्रचार प्रमुख श्री राम मंदिर,नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण महा जनसंपर्क अभियान जिला समन्वय टोली-बलिया मारुति नंदन ने दी है.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/