मुरली बाबू जयंती समारोह के समापन पर हुआ पुरस्कार वितरण

Prize distribution took place at the conclusion of Murali Babu Jayanti celebrations.
मुरली बाबू जयंती समारोह के समापन पर हुआ पुरस्कार वितरण
134 विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र से प्रबंध समिति ने किया सम्मानित
छात्राओं के लिए हुई कुर्सी प्रतियोगिता

बलिया. जिले के मालवीय के नाम से सुविख्यात और बलिया के प्रथम सांसद मुरली बाबू की 129वीं जयंती समारोह श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ.

पांच दिनों तक चले सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता के 134 विजेता छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, प्रबंधक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, उप प्रबंधक अमिताभ श्रीवास्तव और सदस्य दीपक अग्रवाल ने मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया.

विद्यालय के 20 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जनपद, मंडल तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने के लिए ‘ विद्यालय गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया गया. जूनियर एथलीट चैंपियन का पुरस्कार प्रदीप कुमार और सीनियर चैंपियन का पुरस्कार अनुभव यादव ने जीता. साहित्य विषारद की उपाधि मोहम्मद शाकिब को दिया गया.

Prize distribution took place at the conclusion of Murali Babu Jayanti celebrations.

पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत मां सरस्वती और मुरली बाबू के चित्र के सामने प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित किए. विद्यालय की छात्रा दिशा सिंह, जया पाण्डेय और स्नेहा शाह ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

मुरली मनोहर जयंती समारोह के क्रम में श्री मुरली मनोहर इंटर कालेज में पांच दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था.

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाषण, निबंध, गीत गायन, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर और सीनियर वर्ग में किया गया था. छात्राओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता भी कराई गई थी. इन प्रतियोगिताओं में कुल 33 प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार जीते. इन विजेताओं में 10 छात्राएं शामिल रहीं.

खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गई.

गोला फेंक और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग कराई गई थी. इसके अतिरिक्त लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी और शतरंज की प्रतियोगिता भी हुई. छात्राओं के लिए कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता हुई. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले 101 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें 9 छात्राएं शामिल थीं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जयंती समारोह में विज्ञान और चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. इनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया.

मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया. संचालन शुभम तिवारी राजेश कुमार श्रीवास्तव और लालचंद्र ने संयुक्त रूप से किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/