हत्या के बाद आत्महत्या केस में कई पेच उलझे हुए क्यों लगते हैं?

A brutal incident happened with a family in Devdih.
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हत्या के बाद आत्महत्या केस में कई पेच उलझे हुए क्यों लगते हैं?
देवडीह में एक परिवार के साथ हुई निर्मम वारदात

 

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के देवडीह में एक परिवार के साथ हुई निर्मम वारदात को लेकर पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर इसे मृतक श्रवण द्वारा की गई घटना करार देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री जरूर कर ली है.

लेकिन इस निर्ममता के पीछे की कई कड़ियां पूरी पटकथा को सवालों के घेरे में खड़ी कर रहीं हैं. मामले में घरेलू विवाद को इसका जिम्मेदार ठहराना कहां तक उचित है. इसे लेकर भी लोगों के मन मे असमंजस है.

वास्तविकता के आधार पर देखा जाये तो अंदरखाने में पुलिसकर्मियों में भी इसे लेकर मतभेद है. देर रात गांव के एक बगीचे में चीख पुकार मचती है और तीन लोगों की हत्या के बाद एक आत्महत्या होती है.

इसकी आहट नगरा थाना क्षेत्र तक पंहुचती है लेकिन आस पास के लोग तो दूर घर के लोग भी इससे अनभिज्ञ रहते हैं. मौके पर पीआरबी जाकर लौट आती है और सब कुछ सामान्य बताती है.

इसके बाद देर रात मृतका शशिकला के घर के लोग वहां पंहुचते है तो उन्हें भी वहां कुछ नही मिलता. इसके बाद मौके पर पुलिस के जाने के बाद जब घटना का खुलासा होता है तो हड़कंप मच जाता है.

इसके बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर सवालों के घेरे में उलझी पुलिस को अचानक सुसाइड नोट के रूप में एक संजीवनी मिलती है और पूरे घटनाक्रम का दोष मृतक पर मढ़कर पुलिस का काम लगभग समाप्त हो जाता है.

जबकि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी मात्र एक लाइन में पुलिस की जुबानी है कि मामला घरेलू विवाद का है. पति पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. लेकिन इसमें साथ एक बात और है जिसे पुलिस भूल रही है कि दोनों में काफी प्रेम भी था.

जिसकी परिणीति में उन्हें दो संतानों की संतति प्राप्त थी. बावजूद इसके सिर्फ एक सुसाइड नोट जिसकी अभी प्रमाणिकता की भी जांच नही हुई है उसके आधार पर आनन फानन में इस घटना का अनावरण सिर्फ जल्दबाजी है. जबकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अभी कई ऐसे सवाल हैं जिनका पुलिस के पास कोई जवाब नही है.

Husband hanged himself after murder of wife and two children, stir created by finding of four dead bodies

फिलहाल अंदरखाने में पूरे मामले की जांच चल रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस इस जघन्य हत्याकांड के प्रकरण को कागज के एक टुकड़े की आड़ में समाप्त कर देना चाहती है.

  • बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/