भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण तिथि मनाई गई

The death anniversary of Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar was celebrated.
भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण तिथि मनाई गई

बैरिया, बलिया .राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया में बुधवार को संविधान निर्माता ,भारत रत्न ,बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की परि निर्वाण तिथि मनाई गई.

सर्वप्रथम सभी उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. पुनः सभी के द्वारा राष्ट्रगान का समवेत गायन किया गया.

इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ” राष्ट्र निर्माण में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की भूमिका”. गोष्ठी में विषय प्रवर्तन व संचालन करते हुए महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्र ने बाबा साहब के जीवनी, कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व बहु आयामी था.

ये एक स्वत्रंता सेनानी, संविधान वेत्ता, समाज सुधारक विशेषकर दलित उद्धारक तथा एक कुशल अर्थशास्त्री थे. संविधान निर्माण पर इनकी अमिट छाप है.

ये जीवन पर्यंत गरीबों, दलितों व जरूरतमंदों के लिए संघर्ष करते हुए सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु प्रयासरत रहे. स्वयं सेवी अर्जुन सिंह, संध्या तथा कुमारी गुड़िया ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए.

प्राचार्य प्रो गौरी शंकर द्विवेदी के आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर डॉक्टर विवेक मिश्र, डॉक्टर राजू सिंह,श्री इंद्रजीत चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, चंद्र प्रकाश पाल, अमित राय, डॉक्टर यशस्वी मिश्रा, डॉक्टर श्रेयांशी शुक्ला, डॉक्टर परमानंद पाण्डेय, रविंद्र ठाकुर तथा योगेंद्र शाह उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/