The death anniversary of Bharat Ratna Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar was celebrated.

भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की परिनिर्वाण तिथि मनाई गई

सर्वप्रथम सभी उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. पुनः सभी के द्वारा राष्ट्रगान का समवेत गायन किया गया.

Program organized in College Dubey Chapra under Meri Mitti Mera Desh program

मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय दुबे छपरा में हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संजय मिश्र ने किया. इस अवसर पर डॉक्टर भगवान चौबे, डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर विवेक मिश्र,डॉक्टर गोपाल जी पाण्डेय, डॉक्टर उमेश सिंह यादव, डॉक्टर इंद्रजीत चौधरी, डॉक्टर चंद्र प्रकाश , डॉक्टर परमानंद पाण्डेय तथा रविंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे.

बलिया: साल 2021 में डा० पाठक ने शैक्षिक उन्नयन में दिया विशेष योगदान

वर्ष 2021में तो डा० पाठक ने शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान दिया है. वर्ष 2021 में डा० पाठक की तीन पुस्तकें – 1.आपदा प्रबंधन 2. सेवाकेन्द्र एवं ग्रामीण विकास 3.बलिया का भूगोल प्रकाशित हुई हैं. वर्ष 2022 में भी डा० पाठक की प्रकाशित होने वाली तीन पुस्तकें-1.पर्यावरण, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन 2. मानवजनित आपदाएं एवं उनका प्रबंधन 3- प्राकृतिक आपदाएं एवं उनका प्रबंधन प्रेस में हैं,जो शीघ्र ही प्रकाशित होकर आने वाली हैं. ये सभी पुस्तकें राजेश पब्लिकेशन, नई दिल्ली से प्रकाशित हो रही हैं.