सुनिधि के गीत और सपना के ठुमके से रंगीन होगी ददरी मेले की शाम – लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा ददरी मेला

The evening of Dadri fair will be colorful with Sunidhi's song and Sapna's dance - Dadri fair will be organized on the lines of Lucknow Mahotsav.
सुनिधि के गीत और सपना के ठुमके से रंगीन होगी ददरी मेले की शाम – लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा ददरी मेला

बलिया. कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद में लगने वाले ददरी मेले को इस बार कुछ खास बनाने का दावा नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार ने किया.

पिछले कुछ वर्षों से बेदम हो रही जनपद की इस पहचान में नए रंग भरने की इस बार पूरी तैयारी की गई है. इस बार ददरी मेले की शाम सुनिधि चौहान और माथिली ठाकुर जैसी गायकों से रंगीन होंगी.

 

अनूप जलोटा भजन तो अल्ताफ रजा और साबरी ब्रदर्स अपनी कव्वाली का जलवा दिखाएंगे. कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, लारेंस और गणेश आचार्य के साथ ही सपना चौधरा भी अपने नृत्य से जनपद वासियों का मनोरंजन करेंगी.

चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने कहा कि 15 दिसंबर तक ऐतिहासिक ददरी मेला इस बार लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा. मेला को भव्य रूप देने के लिए लखनऊ की गोल्डन फ्रेंड्स कम्पनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहली बार एसबीआई, सीमेंट सहित कई प्राइवेट कम्पनियां मेला लगाने में सहयोग कर रही है.

अभी दर्जनों कंपनियों से सम्पर्क किया जा रहा है. पहली बार मेले में जर्मन हैंगर लगेगा. उसके आसपास चार सेफ हाउस, दो स्विस कॉटेज रहेंगे. अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.

भारतेंदु मंच पर बड़े स्टूडियो में प्रयोग होने वाले जेबीएल साउंड सिस्टम व बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगेगी. मंच की सुरक्षा पुलिस के अलावा बांउसर के जिम्मे होंगी. मोजो बैरिकेटिंग रहेगी, जिससे कोई उत्पात नहीं कर सकेगा. गोल्डन फ्रेंड्स कम्पनी के प्रोपराइटर वामिक कुमार ने कहा कि 1 से 16 दिसम्बर तक लगने वाले ददरी मेला में सपना चौधरी, खेसारी, अक्षरा सहित अन्य भोजपुरी कलाकारों का नाइट प्रोग्राम होगा.

The evening of Dadri fair will be colorful with Sunidhi's song and Sapna's dance - Dadri fair will be organized on the lines of Lucknow Mahotsav.

10 जिलों की फोर्स की जाएगी तैनात
एसपी एसपी एस आनंद ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिवरामपुर घाट पर स्नानार्थियों के लिए 10 जिलों की फोर्स तैनात की जाएगी. बताया कि स्नान के 12 घंटे पूर्व शहर की सीमा सील हो जाएगी.

बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे व ड्रोन से निगरानी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 26 व 27 नवंबर की मध्य रात्रि से स्नान शुरू होगा. शाम से सुबह तक घाट पर बाइक, चार पहिए व ई रिक्शा का प्रतिबंध रहेगा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बताया कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला जवान सादे व वर्दी में तैनात रहेगी. किसी भी आपात स्थिति में डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते व मेडिकल टीम 24 घंटे एक्टिव रहेंगी. सुरक्षा को लेकर स्नान घाट को 7 जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है. इसकी जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारियों को सौंपी गई है.

एसपी ने शिवरामपुर गंगा घाट का किया निरीक्षण
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दृष्टिगत शुक्रवार की दोपहर एसपी एस आनंद ने शिवरामपुर गंगा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 7 लाख स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

ऐसे में सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. कहा कि शिवरामपुर घाट पर 27 नवंबर को कार्तिकपूर्णिमा स्नान के दिन किसी भी प्रकार के दो पहिया, चार पहिया तथा ई रिक्शा वाहनों की आवाजाही पर रोक है. लिहाजा इसकी कड़ाई से पालन कराया जाए. स्नानार्थियों के साथ नरमी से पेश आएं.

The evening of Dadri fair will be colorful with Sunidhi's song and Sapna's dance - Dadri fair will be organized on the lines of Lucknow Mahotsav.

अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें. बुजुर्ग आदमी जो चलने में अक्षम है, उन्हें खुद पुलिसकर्मी गंगा घाट पर ले जाएं तथा  उनका सहयोग करें और मानवता की मिसाल पेश करें. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ एस एन वैभव पांडेय, शहर कोतवाल संजय सिंह मौजूद रहे.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/