यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.
प्राथमिक शिक्षक संघ सियर के मतदाताओं ने पूर्व के पदाधिकारी पर जताया विश्वास
बिल्थरारोड (बलिया). प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को बीआरसी सीयर के प्रांगण में हुए चुनाव में अशोक यादव निवर्तमान अध्यक्ष एवं विर्तमान मंत्री अवधेश कुमार ने भारी मतो से जीत कर अपने पद की कुर्सी बरकरा रखी.
चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अशोक यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश कुमार को 67 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. अशोक यादव को 200 मत, अखिलेश कुमार को 133 एवं अमरजीत यादव को 113 मत पाकर संतोष करना पड़ा.वही अवधेश कुमार ने दूसरी बार मंत्री पद के लिए जीत दर्ज किया. चुनाव परिणाम के अनुसार उन्हें 303 मत एवं निकटतम प्रतिद्ववन्दी विजय कुमार गौतम को 143 मत मिला.
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र एवं महामंत्री राजेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव एवं मंत्री ओमप्रकाश यादव चुनाव अधिकारी की देखरेख में चुनाव का कार्य सम्पन्न हुआ.
जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तथा महामंत्री राजेश कुमार पांडे ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक यादव तथा मंत्री अवधेश कुमार को बधाई दिया.
इस मौके पर जिला प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार, बेरुआरबारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, के अलावे क्षेत्र के शिक्षकों में श्रीमती किरन यादव, मंगला यादव, विनोद मौर्य, राधा मोहन सिंह, हरिमोहन सिंह, शैलेन्द्र, अनिल यादव, सत्यप्रकाश सिंह, रामप्यारे, रामविलाश यादव, जयप्रकाश यादव, शमीम अहमद, ब्रजभूषण यादव, राम उग्रह, दुष्यंत सिंह, पदम् भूषण मिश्र, मोहम्मद अयूब, विनोद वर्मा, वरुण कुमार यादव आदि मौजूद रहे.
प्राथमिक शिक्षक संघ के अशोक कुमार दोबारा बने अध्यक्ष
प्राथमिक शिक्षक संघ सीयर में दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित अशोक यादव ने कहा कि शिक्षकों के हित में मुझे अपने किये गये कार्यो के प्रति पूर्ण भरोसा था. जिसका परिणाम मुझे इस चुनाव में भारी बहुमत से मिला. उन्होने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हम सघर्षरत रहेगें. उन्होनें सभी शिक्षकों को जीत की बधाई दिया.
मंत्री पद पर भी दूसरी बार लगातार जी दर्ज करने के बाद अवधेश कुमार ने प्रचण्ड जीत से प्रसन्न मुद्रा में कहा कि सभी शिक्षक मेरे भाई है। सभी को अपनी जीत की बधाई देते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से निवारण कराने का भरोसा दिया.
-
बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/