शराब तस्करी में चालक व वाहन स्वामी गिरफ्तार

Driver and vehicle owner arrested in liquor smuggling
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शराब तस्करी में चालक व वाहन स्वामी गिरफ्तार
12 पेटी में कुल 144 बोतल था शराब

बलिया.  थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब के साथ 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार. बस की डिग्गी में छुपा कर रखी गयी थी, अवैध शराब. थाना कोतवाली पुलिस टीम में घेरबंदी कर बस चालक और वाहन स्वामी को पकड़ा. अंग्रेजी शराब के गोदाम मालिक ने रखवाई थी बस में शराब. बलिया के सेक्रेट हार्ट स्कूल के पास से की गयी गिरफ्तारी/बरामदगी.

पुलिस के मुताबिक मुखबिर खास से सूचना मिली कि बस न० BR24F4555 की डिग्गी में शराब रखकर बिहार जाने वाले हैं.

इस सूचना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सेक्रेट हार्ट स्कूल के पास चेकिंग की जाने लगी कि कुछ ही देर में ही बलिया से बैरिया की तरफ आते हुए एक बस दिखाई दी उक्त बस को नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर द्वारा पुलिस टीम को एका एक सामने देखकर गाड़ी रोक दिया गाड़ी रोकते ही उसमें से एक व्यक्ति कुद कर भागने लगा कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके से दो व्यक्ति

1. सोनू शर्मा पुत्र स्व. महेश शर्मा निवासी अगरौली दोपही थाना हल्दी बलिया (बस का चालक)

2. पप्पू सिंह उर्फ सतेन्द्र सिंह पुत्र स्व.विश्वनाथ सिंह निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली जनपद बलिया (वाहन स्वामी) को दौड़ाकर घेर कर पकड़ लिया गया.

जबकि एक व्यक्ति जो भागने में सफल रहा उसके बारे में पूछने पर दोनो ने बताया कि उसका नाम शोभन सिंह निवासी दुबहड़ थाना दुबहड़ जनपद बलिया है जो बस का कन्डक्टर है. बस की चेकिंग की गयी तो बस की डिग्गी से 12 पेटी में कुल 144 बोतल शराब बरामद हुई.

बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि अंग्रेजी शराब के गोदाम का मालिक छितेश्वर द्वारा हम लोगो को कुछ पैसे का लालच देकर एक हमारे बस की डिग्गी में उक्त शराब को रखावाया गया तथा एक मोबाइल नं० दिया कि उक्त शराब को प्रकाश नगर में मिलने पर उसे सुपुर्द कर देना है. हम लोग कुछ पैसे की लालच में आकर अपने बस में शराब रख लिए.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/