छठ मेला स्पेशल गाड़ियों के संचालन एवं छठ पूजा को लेकर वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने वाराणसी से छपरा तक किया विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण

Railway Manager of Varanasi Division conducted window trailing safety inspection from Varanasi to Chhapra regarding operation of Chhath Mela special trains and Chhath Puja.
छठ मेला स्पेशल गाड़ियों के संचालन एवं छठ पूजा को लेकर वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक ने वाराणसी से छपरा तक किया विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण
छठ पूजा नियंत्रण कक्ष का भी डीआरएम ने किया निरीक्षण

बलिया/छपरा. रेलपरिचालन में संरक्षा, सुरक्षा के साथ छठ मेला स्पेशल गाड़ियों के संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने 16 नवम्बर 2023 को बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया.

Railway Manager of Varanasi Division conducted window trailing safety inspection from Varanasi to Chhapra regarding operation of Chhath Mela special trains and Chhath Puja.

अपने निरीक्षण के अंत में मंडल रेल प्रबंधक छपरा जं पहुँचे और उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया . संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक ,वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय, सत्यम सिंह , वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर(गति शक्ति)ऐ आई सी सुभाष, सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतारबद्ध कर गाड़ियों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया. इसके उपरान्त उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सेफ्टी के मुकम्मल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स का गहन निरीक्षण किया.

Railway Manager of Varanasi Division conducted window trailing safety inspection from Varanasi to Chhapra regarding operation of Chhath Mela special trains and Chhath Puja.

इस दौरान उन्होंने आधुनिक एल0एच0बी0 कोंचों में स्मोक डिटेक्टर, फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रैकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली. साथ ही कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उन्होंने कोचिंग डिपो में किये जाने वाले रैकों के अनुरक्षण की गुड़वत्ता के स्तर को परखा और सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ को दोहराया गया . इस दौरान कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों के ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/