सीएनजी की किल्लत झेल रहे टेंपो चालकों ने सहतवार रेवती मार्ग को किया जाम

Tempo drivers facing shortage of CNG gas blocked Sahatwar Revati road
सीएनजी की किल्लत झेल रहे टेंपो चालकों ने सहतवार रेवती मार्ग को किया जाम

सहतवार (बलिया). लगभग 10 दिनों से सीएनजी की किल्लत झेल रहे टेंपो चालकों ने सोमवार को सुबह 10:00 बजे सहतवार रेवती मार्ग पर स्थित गंगा जमुना पेट्रोल टैंक पर पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया.

स्थिति को गंभीर देखते हुए पेट्रोल पम्प के देखभाल करने वाले सूर्यकान्त सिंह ने किसी तरह से टेंपो चालकों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

बताया जा रहा है कि लगभग 10 दिनों से गंगा जमुना पेट्रोल पंप पर सीएनजी से चलने वाले टेम्पू चालकों को सीएनजी  नहीं मिल रही है जिस पर राजेश चौबे, पंकज वर्मा, राजू गिरी, राहुल पासवान, दिनेश, अवध यादव, मन्तोष तिवारी, चन्द्रमा आदि दर्जनों सहतवार, रेवती आदि के टेंपो चालक सोमवार के सुबह 10:00 बजे पेट्रोल टैंक पर पहुंचकर धरना देने लगे. स्तिथि की गम्भीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप के देखभाल कर रहे सूर्यकान्त सिंह ने टेम्पू चालकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

टेम्पू चालकों का कहना है कि हम लोग लगभग 10 दिनों से गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन गैस नहीं मिल रही है. जब आते है तो पता चलता है कि अभी गैस आया ही नहीं है.

गाड़ी चलाने के लिए गैस के लिए हम लोग बलिया जाते हैं लेकिन वहां भी गैस नहीं मिलती है.

 

कभी कभी मिलती भी है तो लम्बी लाइन लगाना पड़ता है. वो भी सहतवार आने जाने में ज्यादा खर्च हो जाता है. ऐसे में हम लोग घर का खर्च चलायेंगे कि गाड़ी का लोन भरेंगे. गाड़ी खरीदने जाने पर कहा जाता है कि सीएनजी वाली गाड़ी लिजिए.

गैस हर जगह उपलब्ध है.  सीएनजी  से प्रदूषण नहीं फैलेगा. हम लोग सोचे कि क्षेत्र में सहतवार सीएनजी मिलता है वहां गैस भरवा लेंगे लेकिन यहां पर लगभग 10 दिनों से गैस उपलब्ध नहीं है. ऐसी स्थिति में हम लोग कैसे गाड़ी चलायेंगे. अगर गाड़ी नहीं चलेगी तो कहां से हम लोग गाड़ी का लोन भर पायेंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हम लोग जिविका चलाने के लिए गाड़ी खरीदे हैं अगर ऐसी ही स्तिथि रही तो हम लोगों का परिवार भूखों मर जायेगा. इस बारे में पेट्रोल पंप के देखभाल करने वाले सूर्यकान्त सिंह से पुछे जाने पर बताया कि लगभग 10 दिनों से सीएनजी  नहीं आ रही है. गैस सप्लाई करने वालो से बार बार कहा जा है गैस यहां पर नहीं है लेकिन गैस क्यों नहीं भेज रहे है, समझ में नहीं आ रहा है.

  • सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/