संझवत: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की झलकियां

Highlights of Chief Minister Yogi Adityanath's program
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की झलकियां

1. सुबह 09 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं बच्चों की भीड़ उमड़ने लगी जो 1:30 बजे तक आने का क्रम जारी रहा.
2. सभा स्थल पर जहाँ महिलाओ को ससम्मान पुलिस प्रशासन उन्हें बैठने में व्यस्त रही वही पुरुष वर्ग पूरे समय भटकते रहे.
3. पुलिस सुबह से ही वाहनों को खड़ा कराने से लेकर सुरक्षा व्यस्था में पूरी तरह मुस्तैद रही.
4. काले कपड़े टीशर्ट, कुर्ता आदि पहन कर आने वाले लोगो को पुलिस ने तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया.
5. भीड़ को देख भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे.
6. भीड़ के चलते काफी लोगो का साथ छूट जाने से लोग मोबाइल से एक दूसरे का लोकेशन लेने में जुटे रहे.
7. क्षमता से अधिक लोगो की भीड़ उमड़ जाने से प्रशासन के हाथ पाँव फूलने लगे.
8. मुख्यमंत्री के आने से पहले जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा वही महिला भाजपा कार्यकर्ताओ का उदबोधन भी चलता रहा.
9.बांसडीह क्षेत्र में पहली बार मुख्यमंत्री के आने से क्षेत्र की जनता काफ़ी उत्साहित दिखी.
10. मुख्यमंत्री का उड़न खटोला ठीक 1:45 पर उतरा.
सभा स्थल पर आते ही सभा स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय ने खड़ा होकर तालियो के साथ किया स्वागत.
11. क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चांदी का तीर और धनुष देकर सम्मानित किया.
12 – परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने महाराणा प्रताप का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया.
13- सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र देकर समान्नित किया.
14 – प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्मानित किया.
Highlights of Chief Minister Yogi Adityanath's program

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बलिया जो रास्ता तय करता हैं देश उसका अनुसरण बाद में करता है.

Highlights of Chief Minister Yogi Adityanath's program

आजादी की लड़ाई मंगल पांडेय ने मेरठ की छावनी में बगावत की और उसके बाद पूरे देश मे आजादी की लौ जग गई. देश में 1942 में बलिया सबसे पहले आजाद हो गया था. देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए 1977 में बलिया से ही, जयप्रकाश नारायन ने बिगुल फूंकाऔर कांग्रेस के अत्याचार का पहला विरोध, चंद्रशेखर जी ने किया.

Highlights of Chief Minister Yogi Adityanath's program

यही सब बातें बलिया की एक अलग पहचान दिलाती हैं. माताओं बहनो के लिए नारी शक्ति विधेयक नई संसद में पास हुआ, यह एक ऐतिहासिक क्षण था.

Highlights of Chief Minister Yogi Adityanath's program

उन्होंने कहा कि
दीपावली के मौके पर बहनों को फ्री में एक गैस सिलेंडर सरकार देने जा रही है.
हमारी सरकार ने 10 करोड़ लोगो को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने जा रही हैं.
बेटियों की शादी के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हम 51000 रुपये दे रहे है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि बेटियों बहनो के ऊपर किसी ने भी आँख उठाई तो यमराज भी उसको नही बचा पाएंगे.

लोकनायक के जन्म स्थान व जन नायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय का विकास भी हम करेंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेवे का लिंक बलिया से जुड़ने जा रहा है, जिसका लाभ सबको मिलेगा.
बलिया के विकास को हम पिछड़ने नहीं देंगे. यह बलिया एक तरफ गंगा नदी तो दूसरे तरफ घाघरा नदी से जुडा है जिसका लाभ बलिया के लोगो को मिलेगा. हम परिवहन की ब्यवस्था बनायेगे.
वेसिक शिक्षा में महिलाओ को अधिक से अधिक सीट देंगे.

Highlights of Chief Minister Yogi Adityanath's program

आये हुए अतिथियो का आभार व स्वागत विधायक केतकी सिंह ने किया.
नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,दानिश आजाद अंसारी, राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर, सांसद रविंद्र कुशवाहा, सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त,राज्य सभा सांसद नीरज शेखर,एम एल सी रविशंकर सिंह पप्पू, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, रंजना राय, सुनीता श्रीवास्तव, मनोरम गुप्ता, विश्राम सिंह, शांत स्वरूप सिंह गुड्डू ,आदि रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायिका केतकी सिंह के मैरीटर घर जाने के बाद बलिया के तिखमपुर निवासी शैलेंद्र प्रसाद पुत्र मोहन प्रसाद उम्र 52 वर्ष ने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिसमें जमीन और पैसे की लेनदेन पर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के जवानों ने तुरंत उसकी आग बुझाई और तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का संबोधन ना होना उपस्थित जन समुदाय में चर्चा का विषय बना रहा.

मुख्यमंत्री का उड़न खटोला अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट देर से उत्तरा. मुख्यमंत्री का संबोधन 18 मिनट का रहा.

 

  • बांसडीह, बलिया से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/