जे एन सी यू के कुलपति ने झाड़ू उठाकर दिया स्वैच्छिक श्रमदान का संदेश

JNCU Vice Chancellor raised the broom and gave the message of voluntary labor
जे एन सी यू के कुलपति ने झाड़ू उठाकर दिया स्वैच्छिक श्रमदान का संदेश

 

बलिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए बापू को स्वच्छांजलि अर्पित की गयी.

इस अवसर पर ‘एक तारीख को एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम के अंतर्गत विवि परिसर में एक घंटे के स्वैच्छिक श्रमदान का आह्वान किया गया था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

JNCU Vice Chancellor raised the broom and gave the message of voluntary labor

सरकार की मंशा के अनुरूप तथा राजभवन के निर्देशानुसार आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम में विवि परिसर के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बढ़- चढ़कर सहभाग किया और विवि परिसर के हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन, प्रशासनिक भवन, कुलपति निवास, अतिथि गृह आदि भवनों के साथ सड़कों, मैदान, सुरहा ताल संपर्क मार्ग आदि जगहों पर साफ- सफाई की.

  • विश्वविद्यालय परिसर से विनय की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close