बलिया के डीपीआरओ व खान निरीक्षक को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

Ballia's DPRO and Mine Inspector received adverse entry
बलिया के डीपीआरओ व खान निरीक्षक को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

 

बलिया. आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने दो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह यादव और खान निरीक्षक के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दीहै. इस कार्रवाई से आधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.  उन्होंने चार अन्य अधिकारियों को भी कठोर चेतावनी दी है.

डीएम ने निर्देश दिया है कि जनशिकायतों का निस्तारण पूरी जिम्मेदारी से करें. निस्तारण में समयसीमा व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि अगर किसी भी वजह से शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में चली गई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. संबंधित अधिकारी की शिकायत शासन स्तर तक कर बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

महिला व बाल कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर महिला व बाल कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी से सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत जो आवेदन हो रहे हैं, सीएमओ, सभी बीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समन्वय बनाकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं.

वन स्टॉप सेंटर के कार्य की भी समीक्षा करते हुए कहा कि वहां तैनात स्टाफ के अनुरोध पर सारी व्यवस्था कर दी गयी है. अब वन स्टॉप सेंटर से सम्बन्धित कार्य को बेहतर ढ़ंग से करके दिखाएं. बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा व महिला व बाल कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

  • केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close