धूम धाम से मनाया गया हरियाली तीज पर्व

Hariyali Teej festival was celebrated with great pomp, married women kept a fast and worshiped Shiva-Parvati.

धूम धाम से मनाया गया हरियाली तीज पर्व, सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर की शिव-पार्वती की आराधना

 

बलिया. सोमवार को जिला भर में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं ने जहां तीज के गीत गाए, वहीं युवतियों ने झूला झूलकर आनंद उठाया. तीज पर्व को लेकर बाजारों में खूब खरीददारी भी की गई.

हरियाली तीज मुख्य रूप से स्त्रियों का त्योहार है. इस समय जब प्रकृति चारों तरफ हरियाली की चादर सी बिछा देती है तो प्रकृति की इस छटा को देखकर मन पुलकित होकर नाच उठता है. स्त्रियों के समूह गीत गाकर झूला झूलते हैं. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज मनाई जाती है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

महिलाएं व स्त्रियां अपने हाथों पर त्योहार विशेष को ध्यान में रखते हुए भिन्न-भिन्न प्रकार की मेहंदी लगाती हैं. इस दिन सुहागिन स्त्रियां सास के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लेती हैं.

सुहागिन महिलाओं और कुंवारी लड़कियों ने व्रत रखकर भगवान शिव पार्वती जी की पूजा आराधना की. हरे रंग के वस्त्र आभूषण पहनकर महिलाओं ने हरियाली तीज को धूमधाम से मनाया.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट