उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर सीज कर दिया

The Sub-Collector and Area Officer along with the Health Department team inspected the hospital and seized it.
This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर सीज कर दिया

 

बलिया. रसड़ा नगर के मौलाना रोड स्थित वैष्णवी अस्पताल में डिलेवरी के समय इलाज के दौरान शनिवार की रात्रि में जच्चा बच्चा की मौत होने पर सोमवार को  उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज एवम क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर सीज कर दिया.

अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अस्पताल का हर कमरा खुला था. चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी फरार थे. उपजिलाधिकारी ने ओपीडी कक्ष समेत अस्पताल को सीज कर दिया. वैष्णवी अस्पताल किराया के मकान में चलता था.

क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम ने अस्पताल के मालिक शाहिद को गैर कानूनी अस्पताल चलाने पर कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने मकान मालिक पर मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि नगरा थाना के सोनापाली निवासी चंदन कुमार की पत्नी पूनम देवी 35 वर्ष जो गर्भवती थी. शनिवार की सांय पांच बजे डिलेवरी कराने के लिए रसड़ा नगर के मौलाना रोड स्थित वैष्णवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

डाक्टर एवम उनकी पत्नी की लापरवाही से पूनम देवी का मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ. पूनम देवी की हालत खराब होने पर परिजन फातमा मऊ ले गए जहा पर पूनम को अस्पताल में भर्ती नही लिया पूनम देवी ने शनिवार की रात्रि एक बजे मौत हो गई.

चंदन कुमार की तहरीर पर पुलिस चिकित्सक विनय कुमार सिंह उनकी पत्नी एवम उनके स्टाफ प्रसिद्धन पुत्र रामज्ञानी शकापुर धोटारी थाना बरेसर गाजीपुर निवासी पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है. इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, डा. फिरोज अहमद, संजय सिंह, आदि उपस्थित रहे.

 

इनसेट….
अस्पताल के कंपाउंडर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया

बलिया. रेलवे स्टेशन से पुलिस ने वैष्णवी अस्पताल के कंपाउंडर को सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. उप निरीक्षक वंश बहादुर सिंह अपने हमराहियो संग भ्रमण कर रहे थे. अभियुक्त कंपाउंडर प्रसिद्धन पुत्र राम ज्ञानी निवासी शक्कापुर धोतारी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को रेलवे स्टेशन रसड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मौलाना रोड स्थित वैष्णवी अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर तैनात था. अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत में आरोपी भी था जिसको रसड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वंश बहादुर सिंह, आय़ुष कुमार मौर्या,  रविन्द्र राम सिपाही शामिल रहे.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट