फर्जी दस्तावेज पर बलिया कोर्ट में नौकरी हथियाने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो से खुला राज

One accused arrested for taking job in court on fake documents

फर्जी दस्तावेज पर बलिया कोर्ट में नौकरी हथियाने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो से खुला राज

 

बलिया. न्यायालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी और से परीक्षा दिलाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र राम दुलार मौर्या निवासी एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर, थाना फुलपुर, प्रयागराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी परीक्षा किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा दी गयी थी.

इसका राज सत्यापन के दौरान फोटो से खुला. न्यायालय के पोर्टल पर अभ्यर्थी की फोटो में भिन्नता पाई गयी. शहर कोतवाली पर विनोद कुमार गुप्ता केन्द्रीय नाजिर, सिविल कोर्ट बलिया द्वारा शिकायती पत्र दिया गया. पत्र के जरिये अवगत कराया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रिक्रूटमेंट सेल द्वारा समूह घ के 31 कर्मी नियुक्त कर इस जनपद को इस आशय से भेजे गये थे कि उनकी पहचान व दस्तावेज का सत्यापन कर नियुक्ति प्राधिकारी जिला जज नियुक्ति पत्र जारी करें.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसी क्रम में अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मौर्य, अनुक्रमांक सं. 85463031 पुत्र राम दुलार मौर्या निवासी एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज को नियुक्ति पत्र जारी किया गया. 22 जून 2023 से इस अभ्यर्थी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवा प्रस्तुत की. 06 सितम्बर 2023 को सलेक्टिंग एथारिटी ने इस बिन्दु पर अभ्यर्थियों का आकस्मिक परीक्षण किया कि क्या नियुक्त अभ्यर्थी ही कार्यरत हैं.

इस प्रकरण में अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र राम दुलार मौर्या निवासी एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर, थाना फुलपुर, प्रयागराज के पत्रावली में फोटो का मिलान वास्तविक रूप से उपस्थित महेन्द्र कुमार मौर्या से प्रथम दृष्टया नहीं हो रहा था. प्रकरण नियुक्त व्यक्ति के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी सेवा में कार्यरत होने का है. महेन्द्र कुमार मौर्या का फोटो व उच्च न्यायालय के पोर्टल पर उपलब्ध फोटो में भी भिन्नता पायी गयी.

एक अभ्यर्थी के स्थान पर दुसरे व्यक्ति से धोखा धड़ी कर परीक्षा दिलाकर नौकरी प्राप्त करने के लिये उपस्थित होने की बात स्पष्ट होने पर महेन्द्र कुमार मौर्या के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420/, 468, 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय फोर्स, विनोद कुमार गुप्ता केन्द्रीय नाजिर, सिविल कोर्ट बलिया, कां. तनवीर अहमद व गणेश प्रजापति कोर्ट मोहर्रिर न्यायालय बलिया शामिल रहे.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close