बकरीद ( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया

Bakrid (Eid ul Azha) was celebrated with fervor across the region on Thursday

बकरीद ( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया

बिल्थरारोड, (बलिया). बकरीद ( ईद उल अजहा) गुरुवार को पूरे क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के बिठुआ, उमरगंज , जहिरगंज, जामा मस्जिद, उभांव, पड्सरा, तिरनई, फरसाटार, बासपार बहोरवा, पिपरौली बड़ागांव स्थित ईदगाहों पर सुबह में 7 बजे नमाज अदा की गयी.

Bakrid (Eid ul Azha) was celebrated with fervor across the region on Thursday

इसके उपरांत कुर्बानी करने का दौर शुरू हो गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की तरफ से चाकचौबंद प्रबन्ध था. ईदगाहो पर नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी सीमा पाण्डेय, सीओ मोहम्मद फहीम, इंस्पेक्टर उभांव राजीव कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र प्रजापति दल बल के साथ ईदगाहों का चक्रमण करते रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Bakrid (Eid ul Azha) was celebrated with fervor across the region on Thursday

एसडीएम सीमा पाण्डेय ने मुस्लिम बन्धुओ से कुर्बानी और त्योहार की लेकर जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करने का अपील किया. कहा कि गाइड लाइन का उलंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी. इसलिए आप लोग आपसी सौहार्द और अमन चैन के साथ बकरीद के त्योहार को मनाए.

वार्ड नम्बर 3 के सभासद नीलेश कुमार दीपू ने ईदगाह पर पहुँचकर मुस्लिम बन्धुओ को मुबारकवाद दी।नगर पंचायत चेयरमैन रेनू गुप्ता और उनके प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने मुस्लिम बन्धुओ को बकरीद की बधाई देते हुए त्योहार को सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.