योग जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक रेंजर्स प्रभारी एवं कर्मचारी गण ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

Professors, Rangers in-charge and employees of the college participated enthusiastically in the yoga awareness rally.

योग जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक रेंजर्स प्रभारी एवं कर्मचारी गण ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

दुबहर, बलिया. शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय नगवा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता के लिए “हर घर आंगन योग” के तहत महाविद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई.

जिसमें छात्राओं ने नगवा गांव के घर- घर जाकर योग के महत्व के बारे में तथा इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को योग करना अति आवश्यक है. इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ मन मस्तिक स्वस्थ और निरोग रहता है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बहुत से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए योग बहुत ही उपयोगी है.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, रेंजर्स प्रभारी एवं कर्मचारीगण तथा एस एस एस रेंजर्स की छात्राओं ने योग जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close