नन्हे चित्रकारों की कलाकृतियों को दर्शकों ने सराहा

The audience appreciated the artworks of the little painters

नन्हे चित्रकारों की कलाकृतियों को दर्शकों ने सराहा
नवांकुर चित्रकारों की कलाकृतियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़

बलिया. श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी के दूसरे दिन नवांकुर चित्रकारों के हाथों बनाई गई कलाकृतियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

एक ओर जहां कलाप्रेमी जनपद के नन्हे चित्रकारों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं वहीं छोटे चित्रकार अपनी पेंटिंग और पेंटिंग बनाने की तकनीकी के बारे में बताते हुए इतरा रहे हैं. साथ ही अपने बच्चों की पेंटिंग की सराहना सुनकर बच्चों के माता-पिता के गदगद हो रहे हैं.

ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि 20 दिन के प्रशिक्षण कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग की चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका समापन 22 जून को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा .
यह प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी. अनस खान, आराध्या, श्लोक ओझा, स्तुति ओझा,जुनैद खान,आदित्य, ईशानवी , विशाल,सारिया रिजवान, आफरा,सुजल,हर्षिता, तैयबा, अंजलि, अनंत गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, रूद्र कुमार,नंदिनी सिंह, शिवांश गुप्ता, अनुष्का वर्मा,आयुषी, पिंकी प्रजापति, सोनाक्षी, मनीषा यादव, सादिया रेहान, अलीसा सलीम, श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी के दूसरे दिन नवांकुर चित्रकारों के हाथों बनाई गई. कलाकृतियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

एक ओर जहां कलाप्रेमी जनपद के नन्हे चित्रकारों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. वहीं छोटे चित्रकार अपनी पेंटिंग और पेंटिंग बनाने की तकनीकी के बारे में बताते हुए इतरा रहे हैं . साथ ही अपने बच्चों की पेंटिंग की सराहना सुनकर बच्चों के माता-पिता के गदगद हो रहे हैं.

ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि 20 दिन के प्रशिक्षण कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग की चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका समापन 22 जून को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा. यह प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी.

अनस खान, आराध्या, श्लोक ओझा, स्तुति ओझा,जुनैद खान,आदित्य,ईशानवी , विशाल,सारिया रिजवान, आफरा,सुजल,हर्षिता, तैयबा, अंजलि, अनंत गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, रूद्र कुमार,नंदिनी सिंह, शिवांश गुप्ता, अनुष्का वर्मा,आयुषी, पिंकी प्रजापति, सोनाक्षी, मनीषा यादव, सादिया रेहान, अलीसा सलीम,अनामिका, पृशा तिवारी, शाब्दिता सिंह, अथर्व, अभिनव वर्मा,दिविशा,रुकैया खातून, आराध्या मिश्रा, अंशु मिश्रा, दीपक पांडे, अनुग्रह,अनुष्का तिवारी,सादिया परवीन,आकर्षिका,आरत्रिका,सिदरा इमाम,उत्कर्ष,अमन, अर्णव,जरी हैदर, सायान, आयत, सायमा,आलोक, आराध्या पाल, आलिया विश्वकर्मा, नजमुद्दीन, अंचल, याशिका तिवारी, नव्या, शिवांश, दिविषा, शुभम, दीक्षा, ख्वाहिश, ऐनम खान,अद्वित, श्रेयांश, अग्रिम श्री यादि की पेंटिंग को दर्शकों ने खूब सराहा.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट