बहुउद्देशीय सभागार में हुआ दरोगा जी नाटक का मंचन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • लोक परिवर्तन युवा कल्याण समिति, उन्नाव द्वारा किया गया मंचन
  • बलिया. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं जिला प्रशासन बलिया द्वारा बहुउद्देशीय सभागार में हुआ दरोगा जी नाटक का मंचन
  • लोक परिवर्तन युवा कल्याण समिति, उन्नाव द्वारा किया गया मंचन

बलिया. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं जिला प्रशासन बलिया द्वारा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक गंगा बहुउद्देशीय सभागार में नाटक का मंचन चलेगा. जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.  जिला विकास अधिकारी ने जयप्रकाश साहू को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया.

इसके उपरांत श्रीमती शैलजाकांत, सर्वेक्षण अधिकारी उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ का संबोधन हुआ. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य कला अकादमी द्वारा प्रत्येक वर्ष हर जिले में प्रशासन के सहयोग से नाट्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इससे पहले बलिया में कभी भी नाट्य समारोह का आयोजन नहीं हुआ था. अकादमी के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि जनपद बलिया में नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नाटक हमारे अंदर एकाग्रता लाते है. इस तरह के समारोह होते रहने चाहिए. नाटक हमारे व्यक्तित्व को निखरते है. नाटक समाज का आईना दिखाते हैं. पहले दिन लोग परिवर्तन युवा कल्याण समिति ,उन्नाव द्वारा ‘दरोगा जी’ नाटक का मंचन किया गया.
नाटक दरोगा जी पुलिस विभाग के एक ऐसे दरोगा की छवि प्रस्तुत करता है जो कानून के दायरे में रहते हुए थाने में आने वाले केस को सुधारवादी नीति से सुलझाने की भरपूर कोशिश करता है, यदि कोई मुलजिम नाजायज दबाव बनाने या प्रभाव जताने का प्रयास करता है तो उसके साथ पुलिस और कानून क्या कर सकता है, यह भी इस नाटक में दर्शाने का प्रयास किया गया है .
इस नाटक के लेखक और निर्देशक जब्बार अकरम है. इस नाटक में जब्बार अकरम के अतिरिक्त सफी अहमद खान, मो0 आमिर, मो0 नफीस सिद्दीकी, विनीत जायसवाल, शुभम अवस्थी, बलराम सिंह निर्मल, सुभाष वर्मा ,एस0के0 टाइगर, महेंद्र कुमार, जया उपाध्याय , भारतीय मिश्रा, सुनील शर्मा, धीरज सिंह और शैलेंद्र तिवारी ने भाग लिया.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट