योगा और युवा कार्यक्रम का सफल आयोजन, रोजगार मेला 21 मई को

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में लगेगा रोजगार मेला

विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां कर रही हैं प्रतिभाग

बलिया. जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में में 21 मई 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है. जिसमे लार्सन एण्ड टर्वो एल० एन०टी० पिलखुआ हापुण वेतन 15000 योग्यता 12वी आई०टी०आई० पास,एस0 आर0 वी0 इण्डस्टील एण्ड हास्पीटेंलटी सिकोरिटी गार्ड वेतन 13000, योग्यता 10वी पास कार्यस्थल पावर प्लान्ट ललितपुर , रोहित हाईबीड सीडस गाजीपुर ,वेतन – 15000, योग्यता स्नातक पास कार्यस्थल गाजीपुर तथा राजकीय आई०टी०आई०बीक्स इण्डिया लिमिटेड, गुजरात वेतन 15000 योग्यता 12वी आई०टी०आई० पास रखी गयी है.

 

इन कम्पनियों का विस्तृत विवरण विभाग की वेव साइट www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है. इस रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या के साथ 18 से 35 साल के अभ्यर्थी 10वी, 12वीं, स्नातक, आइ० टी०आई० डिप्लोमा पास अभ्यर्थी विभाग की बेवसाइट पर 21 मई 2022 को बलिया में आने वाली कम्पनियों में आनलाइन आवेदन के साथ प्रतिभाग कर सकते है. बिना सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या तथा कम्पनियों में बिना आनलाइन आवेदन के प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे.

 

नहर प्रणाली का संचालन 21 मई से

बलिया. अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम चंद्र बहादुर पटेल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में सिंचाई खंड प्रथम के निर्माणाधीन दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली एवं चौधरी चरण सुरताल पम्प नहर प्रणाली का संचालन 21 मई 2022 से किया जाएगा.

 

 

योग और युवा कार्यक्रम से दिया फिटनेस का संदेश

बलिया. नेहरू युवा केन्द्र बलिया और सैनिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 16 मई को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में वार्षिक दौड़ तथा “योग और युवा” कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 210 युवाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया

 

कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने योग और युवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करते हैं और योग ही युवाओं की दिशा और स्वास्थ्य दशा को नया आयाम प्रदान कर सकता है.

योग न केवल शरीर बल्कि स्वस्थ मन का भी विकास करता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए सैनिक सेवा संस्थान का आभार प्रकट किया. स्वयंसेवक पंकज कुमार द्वारा विभिन्न आसन, योग मुद्राओं, सूर्य नमस्कार के बारे में बताते हुए योग करवाया गया.

 

इसके उपरांत सैनिक सेवा संस्थान सिकन्दरपुर द्वारा युवकों के लिए 1600 मीटर, 05 किलो मीटर और युवतियों के लिए 2 किलो मीटर फिट इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया.

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा और डॉ आशुतोष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई। 02 किलो मीटर में विजयलक्ष्मी प्रथम, प्रियंका द्वितीय, साधना तृतीय स्थान पर और 1600 मीटर में सोनू प्रथम, जयप्रकाश द्वितीय, रंजन यादव तृतीय तथा 05 किलो मीटर में श्यामबली प्रथम, साहब सिंह द्वितीय, प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे. सब विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र और सैनिक सेवा संस्थान द्वारा मैडल व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। जय जवान वसुदेव कुटुम्बकम सेवा मिशन, विजय बहादुर, विवेक कुमार यादव, रामकेश्वर के द्वारा वितरण किया गया.

इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्धक प्रमोद यादव ने सहयोग हेतु सबका धन्यवाद प्रकट किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम के सफल आयोजन में सैनिक सेवा संस्थान गाजीपुर अध्यक्ष सन्तोष मौर्य, प्रमोद यादव, इरफान अहमद, घुरवू यादव, अखिलेश और सैनिक सेवा संस्थान सिकन्दरपुर के दीपक सिंह, पूर्व सैनिक, परमात्मा तिवारी, पूर्व सैनिक काशीनाथ सिंह, विजय बहादुर चौधरी, सुभाष यादव, बबलू यादव, अनिल राजभर, राम प्रवेश वर्मा, रमेश कुमार, सदरे आलम, अनिल भारद्वाज, अखिलेश राजभर और मोहम्मद सैफ, रानू राय, अजीत यादव, मनोज गुप्ता, मोनू राय का योगदान सराहनीय रहा. संचालन दीपक सिंह के द्वारा किया गया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)