ड्यूटी किसी की लगी और निलंबन किसी और का

बेल्थरारोड. बलिया. इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र लीक मामले में पत्रकारों पर कार्यवाही के बाद, एक दूसरा मामला भी सामने उभर कर आ गया है.

एक कहावत है कि ‘‘खेत खाय गदहा, और मार खाय जोलहा‘‘ की कहावत यहाँ ठीक सटीक बैठने लगी है.

ड्यूटी किसी और कि लगी और निलंबित किसी और को करके नोटिस जारी कर दिया गया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जानकारी के अनुसार सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता को निलम्बित करने का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय बलिया से जारी हो चुका है. सीयर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस बात को स्वीकार भी किया कि इस अखिलेश कुमार गुप्ता की ड्यूटी वहां नहीं थी. फिर भी निलम्बन का आदेश जारी कैसे हुआ नहीं पता.

आरोप है कि अखिलेश कुमार गुप्ता ने महराजी देवी स्मारक उमावि किड़िहरापुर में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी के साथ डयूटी नहीं निभाई है. जब कि अखिलेश कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी की ड्यूटी उक्त कालेज पर न लगी है और न लगायी गयी थी. ड्यूटी सूची के अनुसार क्रमांक संख्या 2 पर महराजी देवी स्मारक उमावि किड़िहरापुर में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की डीयूटी किसी अन्य की लगी हुयी है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)