जनप्रतिनिधियों से एमएलसी के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रविशंकर सिंह पप्पू के पक्ष में कुंवर विजय सिंह पप्पू ने मांगा समर्थन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मनियर, बलिया. मनियर ब्लॉक के प्रमुख पति, प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सभासदों की एक बैठक भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी के मनियर आवास पर रविवार की रात हुई. कुंवर विजय सिंह पप्पू एवं टाउन पॉलिटेक्निक के चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को होली एवं भाजपा विधायक केतकी सिंह की जीत की बधाई दी. कुंवर विजय सिंह पप्पू ने कहा कि जिस प्रकार से आप ने प्रचंड बहुमत से भाजपा को पुनः सत्ता में काबिज किया है उसी प्रकार से एमएलसी के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रविशंकर सिंह पप्पू के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं ताकि हमारे क्षेत्र में चौतरफा विकास हो सके. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को आह्वान किया कि 22 मार्च को उनके पर्चा दाखिला में जाने के लिए मनियर इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कुल 116 बीडीसी+ प्रधान , चेयरमैन के अतिरिक्त नगर पंचायत के 14 मेंबर यानी कुल 131 मत है जिसमें हंड्रेड प्लस मत भाजपा के पक्ष में कराने का हमारा टारगेट है. टाउन पॉलिटेक्निक के चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं. हम किसी से ईर्ष्या बैर नहीं रखते. हमारी कोशिश रहती है कि जो हमसे रूठे हैं उन्हें भी मनाए.

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति गोपाल सोनी ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह, सभासद गण विनय कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह उर्फ कंचन जी, इफ्तिखार अहमद, मनियर ब्लॉक प्रमुख पति गोपाल सोनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह ,प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह हलचल, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनियर सत्येंद्र कुमार पाठक उर्फ लड्डू, राजेश सिंह ,शारदानंद साहनी, सतीश सिंह, सदरे आलम, अशोक पाठक, राजू प्रसाद, जवाहर राजभर, रवि कुमार शर्मा, अजय सिंह टुनटुन, सदन यादव, अनिल कुमार चौहान, सत्यनारायण पटेल ,अमरेश यादव, राजेश कुमार वर्मा, रमेश प्रसाद, फतेह बहादुर सिंह , बालेश्वर सिंह सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान गण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र ने किया.
(मनियर संवादाता- वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)