महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बैरिया, बलिया. अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर महिला/स्त्री सशक्तीकरण पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम माँ सरस्वती के स्मरण कर राष्ट्रगान व संकल्प गीत के गायन के बाद स्वयंसेवियों ने रैली के रूप में स्त्री सशक्तीकरण सम्बन्धी नारे लगाते हुए गांव गोपालपुर/उदई छपरा में भ्रमण किये तथा मलिन बस्ती में टोलियों में बंटकर जनजागरूकता संबंधी अभियान चलाए तथा बेटियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान तथा उन्नयन हेतु चल रही योजनाओं की जानकारी दी। अपराह्न 3 बजे ‘स्त्री सशक्तिकरण:एक समग्र अवलोकन’ नामक शीर्षक पर गोष्ठी का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम अधिकारी संजय मिश्र ने विषय प्रवर्त्तन व संचालन करते हुए सशक्तीकरण के उद्देश्य,घटक तथा विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त बनने के लिए सबसे पहले शिक्षा आवश्यक है. शिक्षा,निर्णय-निर्माण व आर्थिक सक्षमता के द्वारा स्त्री को सशक्त बनाया जा सकता है. प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर/उदयपुर अध्यापक स्वामीनाथ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि विवेक व आत्मनिर्भरता के द्वारा महिला को मजबूत बनाया जा सकता है.

कार्यक्रम में स्वयंसेवियों फैजान रजा, सतीश प्रजापति, राहुल पांडेय,आर्यन मिश्र, ब्यूटी पांडेय, और मनीष इत्यादि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी ने आभासी आर्शीवचन प्रदान किया. इस अवसर पर अच्छेलाल ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह, डॉ परमानंद पांडेय, रविन्द्र ठाकुर व योगेंद्र शाह उपस्थित रहे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)