ट्रांसफार्मर हटाए बिना रिपोर्ट भेज दी , कॉलोनी वासियों में आक्रोश

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार, बलिया. बागीचे में बन रहे नये मकान के पास के बाउंड्री में गेट के पास बिना अनुमति के बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए जाने से परेशान मकान मालिक ने मुख्यमंत्री योगी जिला अधिकारी बलिया व बिजली विभाग को अधिशासी अभियंता तृतीय को पत्रक देखकर ट्रांसफॉर्मर हटवाने की अनुरोध किया. लेकिन अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं हटाया गया और बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा रिपोर्ट लगा दी कि ट्रांसफार्मर हट गया है.  उन्होंने खतरा देखते हुए जल्द से जल्द ट्रान्सफार्मर हटवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है.

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत सहतवार निवासी सुनन्दा देवी पत्नी अखिलेश कुमार दुबे का नया मकान चैन राम बाबा इंटर कॉलेज के पास कॉलोनी के पास स्थित बागीचे में बन रहा है. कुछ दिन पहले सुनंदा देवी के लड़की का एक्सीडेंट हो गया था. लड़की का इलाज कराने अपने पति के साथ कानपुर चली गयी थी. इसी बीच बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा फुलवारी के गेट के पास बिना दूसरा पोल लगाये सिंगल पोल पर ही बिना अनुमति का ट्रांसफार्मर 10 केवीए का लगा दिया गया. जबकि खम्भे से सटे 9 फीट की उनकी दिवार खड़ी है. दिवार के पास ट्रान्सफार्मर लगने से अन्य कालोनी के लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी, जिलाधिकारी महोदय बलिया,अधिशासी अभियंता तृतीय पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड से किया. लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर खंभे पर लगा ही है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी मनोज सिंह द्वारा अधिकारियों की शिकायत पर रिपोर्ट लगा दिया गया है कि शिकायतकर्ता के सहमत से केविल हटा लिया गया है और ट्रान्सफार्मर का जिक्र ही नहीं किया गया है. जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि बिजली विभाग वालों के कभी कोई मुलाकात ही नही हुआ है.

(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)