पीपा पुल बनने में हो रही देरी को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर, बलिया. खरीद दरौली घाट पर बनने वाले पीपा पुल में हो रहे विलंब को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में से शेखपुर कंटे पर रविवार को जोरदार धरना और प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक को सौंपा. जिसमें उन्होंने मांग किया है कि अक्टूबर महीने में बनकर तैयार होने वाले खरीद और दरौली घाट के बीच पीपा पुल अभी तक बना नहीं पाया है, जिसके कारण जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सात किलोमीटर की दूरी तय करने हेतु 70 किलोमीटर चलना पड़ रहा है, जिसके कारण आम जनता बहुत परेशान है. अतः तत्काल पीपा पुल का निर्माण कराया जाए. धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामजी यादव, अनंत मिश्रा, राजेंद्र यादव, दिनेश चौधरी, विवेक सिंह, शिव जी त्यागी, रवि यादव, बबलू सिंह, धनंजय सिंह, सीपी यादव, डा.मदन राय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता बंधु जी व
संचालन मुन्नी लाल यादव ने किया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)