सड़क पर चलते समय सावधान रहने की जरूरत -डा. शिवेश राय

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया, बलिया. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा, बलिया के द्वारा” सड़क पर सुरक्षा” केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवियों, छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसके बाद एक भाषण / गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” था।

 

शुरुआत में कार्यक्रम अधिकारी संजय मिश्र ने विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिवेश राय ने कहा कि सड़क पर चलते हुए हमें स्वयं सावधान रहना चाहिए. साथ ही दूसरे को भी इसके महत्त्व को बताना चाहिए।

संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की जब कोई सदस्य घर के बाहर जाता है तो परिवार के लोग वापस लौटने की प्रतीक्षा करते हैं। अतः हमें सावधानी से वाहन चलाना चाहिए। समाजशास्त्र असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजू सिंह ने समाजशास्त्रीय ढंग से सड़क दुर्घटना को राष्ट्र रक्षा से जोड़ते हुए कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में चार लाख से ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं।

राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गोपाल पांडेय ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में इसे पाठ्यक्रम से जोड़ने की अपील की। छात्र छात्राओं आर्यन मिश्र, राहुल पांडे,मुहम्मद आरिफ, हर्ष सिंह, रविशंकर और पलक सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी जी के आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)