टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 7 जेट्टियों का लोकार्पण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

-सरयां उजियार घाट पर तामझाम के साथ हुआ जेटी का लोकार्पण

नरही, बलिया। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जल परिवहन के लिए शुक्रवार को सरयां उजियार घाट पर बड़े तामझाम के साथ जेट्टी का लोकार्पण किया गया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक साथ 7 जेट्टियों का लोकार्पण किया।

भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जलमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत बलिया जिले में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए पहला जेट्टी सरंयां में स्थापित कर दिया गया जिसका शुक्रवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं जेट्टी पर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात सांसद ने जलमार्ग प्राधिकरण की पानी कीजहाज में बैठ कर गंगा नदी में लुत्फ उठाया।

 

उद्घाटन के पश्चात मंच को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। मोक्षदायिनी गंगा नुकसान और फायदा दोनों पहुंचाती है। तटवर्ती इलाकों में कृषि कार्य में नदियों की महत्वपूर्ण योगदान है। जल परिवहन शुरू होने से किसानों को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा जल परिवहन पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के पश्चात इसे अमलीजामा पहनाया गया।अब इसके माध्यम से विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

 

इस मौके पर जल प्राधिकरण के निदेशक एल के रजत, उपनिदेशक अमित कुमार सहायक निदेशक आर सी पाण्डेय, एसडीएम प्रशांत कुमार नायक,सीओ सदर अशोक कुमार मिश्र, विधायक संग्राम सिंह यादव, बंशीधर यादव, अजय भारती, राजीव उपाध्याय,भरत राय, जितेंद्रनाथ राय, प्रधान मुकेश तिवारी, वंशनारायण राय हर्ष उपाध्याय, डॉ विमलेश राय, बेचन निषाद, बाबा विशुद्धानंद, राजू सिंह, रामनारायण पासवान, अभयनारायण सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता जयप्रकाश साहू तथा संचालन अंजनी राय ने किया। सफल आयोजन के लिए विभाग के निदेशक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने माननीय गण
लोकार्पण स्थल पर कुर्सियां पड़ी कम
नरहीं। जल परिवहन के लिए शुक्रवार को वाराणसी और बलिया के सरयां गंगा तट पर जेट्टी के लोकार्पण का आयोजन किया गया था लेकिन वाराणसी में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने साढ़े ग्यारह बजे दीप प्रज्ज्वलित कर दिया लेकिन सरयां में दीप प्रज्वलन 12:46 बजे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक संग्राम सिंह यादव, बंशीधर यादव निदेशक एल के रजत राजीव उपाध्याय, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि लोगों ने किया। इस कार्यक्रम में विकास खण्ड सोहांव के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम में कुर्सियां कम होने के कारण सैकड़ों लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर नरहीं थाना प्रभारी पन्नेंलाल चितबड़ागांव निहार नन्दन सिंह,कोरंटाडीह चौंकी इंचार्ज मंतोष सिंह उपस्थित रहे।
(नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)