केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिताब दियारा पहुंचकर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा का किया अनावरण, जनसभा को किया संबोधित

बैरिया, बलिया. देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जयप्रकाश नारायण की जन्म स्थली सिताब दियारा पहुंचे. वहां जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया और जनसभा को संबोधित किया.

 

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्तालोलुप करार दिया. गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों की तिलांजली दे दी और कांग्रेस के गोद में बैठ गये.
जय प्रकाश के सिद्धांतों को साकार कर रहे पीएम मोदी.

सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि मैं बहुत छोटा था तो एक नारा सुना था. अंधेरे में एक प्रकाश… जयप्रकाश-जयप्रकाश. उसी नारे पर गुजरात और बिहार के युवा सत्ता परिवर्तन को लेकर एकजुट हुए थे. साथ में संपूर्ण क्रांति का भी नारा दिया था. संपूर्ण क्रांति के नारे को किसी भी कांग्रेसी ने सफल बनाने का काम नहीं किया. यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया . अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने देशभर के सात करोड़ गरीबों को उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने का काम किया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जेपी की जन्म स्थली पर बनेगा रिसर्च सेंटर

अमित शाह ने कहा कि जेपी के विचार से प्रभावित होकर नौजवान उनके अनुयाई बने इसके लिए जन्मस्थली पर प्रतिमा बनाई गई है. जेपी के सिद्धांतों के लिए उनके गांव के अंदर स्मारक बनाया गया है. यहां पर रिसर्च सेंटर भी बनने वाला है. यहां पर विद्यार्थियों के लिए रिसर्च की सुविधा भी मिलने वाली है. जेपी का सिद्धांत ग्रामीण विकास का सिद्धांत कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसका बहुत बड़ा स्थान यहां बनने वाला है. जयप्रकाश ने कई क्षेत्रों में बहुत योगदान दिया है. आज जेपी की जन्म जयंती है. देशभर में लोग जयप्रकाश नारायण को याद कर रहे हैं. जेपी के सिद्धांतों को हम जिंदा रखेंगे तो देश को आगे बढ़ाने की युवा शक्ति प्राप्त होगी.

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)