राष्ट्रीय पोषण माह का बलिया में शुभारंभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया. पहली सितंबर 2022 को श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी बलिया ने विकास भवन में पोषण माह सितंबर 2022 का शुभारंभ किया. माह सितंबर, 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियों एवं पोषण पंचायत का गठन करते हुए संभव अभियान के अर्न्तगत चिन्हित सैम एवं गम्भीर अल्पवजन बच्चों में सुधार लाने, स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता कराकर स्वस्थ बालक एवं बालिका को पुरस्कृत करने, स्कूलों में पोषण मेले का आयोजन करने, जन आंदोलन के माध्यम से जनसंवेदीकरण करने एवं पोषण अभियान डैशबोर्ड पर उपरोक्त गतिविधियों को 1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित कर दिन प्रतिदिन अपलोड किया जायेगा. राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 के गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु शुभारम्भ के समय प्रवीण कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी व कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी उपायुक्त मनरेगा, बलिया जिला विकास अधिकारी, बलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास, बलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बलिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर एवं हनुमानगंज तथा बाल विकास परियोजना शहर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें. जिलाधिकारी ने पोषण माह सितम्बर 2022 की रैली को हरी झण्डी दिखाई.
जनपद की भांति विकास खण्डों पर बाल विकास परियोजनाओं के अर्न्तगत पोषण माह सितम्बर 2022 का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया गया.

 

राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह का मुख्य थीम महिला और स्वास्थ्य बच्चा एवं शिक्षा पोषण भी, पढाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता आधारित पेयजल संरक्षण एवं प्रबन्धन एवं जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों हेतु परम्परागत खाइ समूह का प्रोत्साहन है अंतविभागीय कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुये पंचायत स्तर पर पोषण गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.

 

 

विशेष लोक अदालत हेतु प्री-ट्रायल बैठक

बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) की अध्यक्षता में आज दिनांक 01 सितम्बर 2022 को ए0डी0आर0 भवन, दीवानी न्यायालय बलिया में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत 26, 27, 28 व 29 सितम्बर को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा किया गया.
उक्त बैठक में एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया. श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत को, अपने न्यायालय में लम्बित एन.आई.एक्ट के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा विशेष लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा जनसामान्य से यह आवाहन किया गया कि धारा – 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बलिया के तत्वाधान में 26, 27, 28, व 29.09.2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें.
उक्त बैठक मेंगोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं-8, श्री प्रशान्त बिलगैया अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. प्रथम, श्री नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. तृतीय, श्री हरिश चन्द्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, सर्वेश कुमार मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी.,
आशीष थिरानिया सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, प्रवीन कुमार प्रियदर्शी अपर सिविल जज (जू0डि0) एवं धर्मेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0)एफ.टी.सी. उपस्थित रहें.

 

 

दोहरीघाट सहायक पंप नहर प्रणाली पर विद्युत पैनल जला

बलिया. चन्द्र बहादुर पटेल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम, बलिया ने बताया है कि जनपद बलिया के समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि सिंचाई खण्ड प्रथम बलिया के नियंत्रणाधीन दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली तुर्तीपार पर स्थित एक अदद विद्युत पैनल जल जाने के कारण वर्तमान समय में दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली के केवल 04 से 05 पम्प ही चल पा रहे है, अगले 03 से 04 दिवस में विद्युत पैनल ठीक होने की सम्भावना है.

 

 

आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय की भूमि के लिए ग्राम वासियों से अनुरोध

बलिया. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलिया डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद बलिया के जिस ग्राम सभा में आयुर्वेदिक अथवा यूनानी चिकित्सालय अपनी स्वयं की भूमि पर संचालित नहीं है. उस ग्राम सभा के ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों से अनुरोध है कि चिकित्सालय के लिये निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का कष्ट करें अन्यथा की स्थिति में आस-पास के गांव में भूमि की उपलब्धता के अनुसार चिकित्सालय स्थानान्तरित कर दिया जायेगा. अन्य किसी जानकारी के लिये डा० संजय कुमार सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बलिया के मो0नं0 9450944429 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

 

 

बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द बांटने की दुबहर प्रधान प्रतिनिधि ने की पहल
दुबहर, बलिया. स्थानीय ग्राम पंचायत दुबहर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनु पांडे ने गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाढ़ एक दैवीय प्राकृतिक आपदा है, जिसे रोका तो नहीं जा सकता. लेकिन विभिन्न तरीके से राहत पहुंचा कर बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को कम किया जा सकता है. कहा कि हम प्रत्येक परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द में खड़े हैं. बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन से वार्ता चल रही है। इस अवसर पर लेखपाल राजीव गुप्ता, अजीत सिंह, राज किशोर सिंह, तंशु तिवारी, प्रकाश पांडे, उत्तम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

 

 

रोजगार सेवकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक भेजा
हल्दी,बलिया. मुख्य मंत्री के आदेश (बलिपर अधिकारियों द्वारा पहल नहीं किये जाने कर उ०प्र०ग्राम रोजगार सेवक संघ के आवाहन पर विकास खंड बेलहरी के रोजगार सेवकों ने गुरुवार के दिन 10 सूत्रीय मांगों का पत्रक विकास खण्ड बेलहरी को सौंपा.
04 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के सम्बंध में घोषणा की थी।जिस पर शासन स्तर पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया. जिसके बाद उ०प्र०ग्राम रोजगार सेवक संघ के आवाहन पर विकास खण्ड बेलहरी के रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष निगमेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त रोजगार सेवकों ने गुरुवार के दिन खण्ड विकास अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौपा।पत्रक में रोजगार सेवकों व मनरेगा कार्मियों के सम्बंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराये जाय,रोजगार सेवकों के साथ साथ रिक्त गाँवो के भी कार्य,आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके आश्रित को सेवा में समायोजन,भारत सरकार द्वारा अमिसरण हेतु 12 अप्रैल 2016 व 16 मई 2017 के शासनादेश के अनुसार श्रमिकों का भुगतान मनरेगा से हो. ईपीएफ कटौती की धनराशि कर्मचारियों के यूएन खाते में भेजी जाय, अनुमोदन से विरक्त ग्राम रोजगार सेवकों का अनुमोदन करवाते हुए ग्रामपंचायतो में योगदान दिया जाय,रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय,बकाया मानदेय का भुगतान हेतु निर्देश जारी हो,बिल बाउचर ,मास्टर रोल पर अनिवार्य हस्ताक्षर व श्रमिको की डिमांड ग्राम रोजगार सेवक से ही लिया जाय. प्रत्येक माह निस्तारण हेतु बैठक की तिथि का निर्धारण आदि 10 सूत्रीय मांग की है. इस मौके पर संजय सिंह,कृष्ण कुमार पांडेय,ज्ञान प्रकाश सिंह,कृष्ण कुमार चौबे, संजय पाण्डेय, जितेंद्र ठाकुर,जगत नारायण,राहुल तिवारी,मंतोष तिवारी,चंदन ओझा सहित सभी रोजगार सेवक उपस्थित रहे.

 

 

पुलिस ने लाल बालू संग ट्रैक्टर-ट्राली किया सीज

हल्दी,बलिया. हल्दी पुलिस ने गुरुवार के दिन अबैध लाल बालू ट्रैक्टर ने लेकर आ रहे टोला बाज राय थाना बैरिया निवासी ड्राइवर रितेश यादव को क्षेत्र के बलिहार गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. ट्राली सहित ट्रैक्टर को सीज कर दिया. ट्रैक्टर मालिक नागेंद्र यादव निवासी टोला बाज राय थाना बैरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसको लेकर बालू माफियाओ में हड़कंप मच हुआ है.

(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)