आदर्श ग्राम ओझवलिया में हाईमास्ट लाइट व रंगीन पेंवर्स ब्लाक का सांसद ने किया लोकार्पण

दुबहर, बलिया. सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में सोमवार को देर शाम क्षेत्र पंचायत विकास निधि (राज्य वित्त/केन्द्रीय वित्त) से निर्मित रंगीन इंटरलाकिंग पेवर्स ब्लाक एवं हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं दुबहड़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह ‘पूना सिंह ‘ ने किया.

 

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की आगवानी एवं स्वागत में पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला.


आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ‌पूना सिंह ने संयुक्त रूप से सांसद को स्मृति चिन्ह’भेंट देकर सम्मानित किया.

लोकार्पण के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया एक पावन साहित्यिक,सांस्कृतिक भूमि है जहां हिंदी जगत् के मूर्धन्य विद्वान एवं कालजयी रचनाकार पद्मभूषण आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने जन्म लिया उस पावन वसुंधरा को नमन करता हूं. इस गांव के विकास एवं लोगों की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर हूं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

समिति के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी एवं पूर्व ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने गांव के विकास से सम्बंधित पत्रक सौंप कर जनहित में निर्माण कार्य शीघ्र करवाने का आग्रह किया. इस पर सांसद ने उक्त मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ‌पूना सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत विकास निधि का पूरा खजाना खुला है. मुझसे जितना हो सकेगा मैं करूंगा.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मुरली छपरा ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय,अमन जी,बेलहरी ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी, श्रीशचंद्र पाठक, सत्यनारायण गुप्ता, गिरिजा शंकर गिरि, सोनू दुबे, अक्षय कुमार, अनिरुद्ध वर्मा,सिंकू पाण्डेय,नीरज उपाध्याय,शेखर चौबे, शशिकांत चौबे,पिंटू राय, नंदन सिंह,गोलू दुबे, सागर गुप्ता,असगर अली सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान विनोद दुबे एवं संचालन मंडल अध्यक्ष/प्रधान प्रतिनिधि अमित दुबे ने किया. अंत में कार्यक्रम के आयोजक सुशील दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)