भाकपा (माले) ने बिजली दुर्व्यवस्था के खिलाफ परशुराम स्थान पर की सभा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मनियर , बलिया. नगर पंचायत मनियर व आसपास के इलाकों में बिजली चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं व गरीब लोगों को कथित रूप से बिजली विभाग कर्मचारियों द्वारा बिना नोटिस के बिजली काटने, मनमानी करने, बिना मीटर रीडिंग के अधिक बिजली बिल भेजने व अवैध रूप से पैसा वसूली सहित बिजली विभाग द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार और दुर्व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को नगर पंचायत मनियर के परशुराम स्थान के विनय मंच पर भाकपा माले द्वारा एक सभा की गई.

 

भाकपा माले के नेताओं द्वारा उप जिलाधिकारी बॉसडीह को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार अंजू यादव को सौंपा गया जिसके माध्यम से मांग किया गया कि बिजली चेकिंग के दौरान काटे गए तारों को बिना शर्त वापस किया जाए. सभी गरीबों का पुराना बिजली बिल माफ किया जाए. सभी गरीब परिवार को 200 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दिया जाए. बढ़े हुए बिजली का रेट कम किया जाए. जर्जर तारों और खंभों को बिना देर किए बदला जाए.

 

नगर पंचायत के अंदर कई बस्तियां है जिनके अंदर बिजली तो जाती है लेकिन वोल्टेज बिल्कुल कम रहने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बिना देर किए इनको दुरुस्त किया जाए. मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल लिया जाए. बड़े-बड़े शहरों में 24 घंटे बिजली अगर मिल सकती है तो यहां भी 24 घंटे बिजली की गारंटी की जाए. बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली पर रोक लगाया जाए.  नगर पंचायत मनियर इलाके में वार्ड वाइज हर गांव में कैंप लगाकर मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाए. बिजली उपभोक्ताओं को हर महिने बिजली बिल पहुंचाने की गारंटी किया जाए. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली.

 

कार्यक्रम को सेंट्रल कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी, राज्य कमेटी के सदस्य वशिष्ठ राजभर ,लीलावती देवी, लक्ष्मण यादव, राधेश्याम चौहान, नगेंद्र कुमार, सुभाष राजभर, मीटर सिंह, सुधीर तुरहा, जनार्दन सिंह सहित आदि लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता जगदीश खरवार एवं संचालन बसंत कुमार सिंह उर्फ मुनि सिंह ने किया. नायब तहसीलदार अंजू यादव ने कहा कि आपकी मांग पत्र उप जिला अधिकारी बाँसडीह को सौंप दूंगी.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)