देशभक्ती के गीतों के साथ करीब 1500 बाइक सवार युवकों ने निकाली तिरंगा रैली

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड, बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगाने के लिए सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने रविवार को दिन में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाला.

जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना ही नही किया बल्कि ब्लाक प्रमुख सिंह की बाईक पर सवार भी हुए. राष्ट्रीय गीतों के साथ लगभग 1500 से अधिक बाईको से पर सवार उत्साही युवक हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय, बन्दे मातरम आदि के गगनभेदी नारे लगा रहे थे.
बनकरा चट्टी पर ग्राम प्रधान की ओर से पुष्प वर्षा किया गया.

 

डीएबी इण्टर कालेज शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय गान के बाद समापन किया गया.
यह तिरंगा यात्रा सीयर ब्लाक परिसर से बस स्टेशन, देवेन्द्र पीजी कालेज, शहीद स्मारक अखोप, ससना बहादुर पुर, बनकरा, मलेरा सरयाडीहू भगत, महदेवा, सेमरी, गजियापुर, उधरन, अमावे सिंचाई नहर चैक, किड़िहरापुर, शाहपुर टिटिहां, इब्राहिम पट्टी, सीउरीप्रेमरजा, खूंटा बहोरवां कुचहरा, मोहम्मदपुर उधरन, सिकरिया नहर चैक, गौरा, डफलपुरा, लोहटा, पूरा पतोई, शहीद स्मारक चरौवां, खन्दवा, मालीपुर, जमुआंव, फरसाटार, अवायां, चैकिया मोड़, बिल्थरारोड रेलवे चैराहा व शहीद स्मारक डीएबी इण्टर कालेज बेल्थरारोड के लिए निकल पड़े.

 

 

इस जुलूस यात्रा में विनय कुमार सिंह, दानिश भाई, अजय सिंह, परविन्दर सिंह, आयुष, शारुख, प्रवीण ग्राम प्रधान, नरसिंह यादव ग्राम प्रधान, अक्षय गुप्ता ग्राम प्रधान, दीपक सिंह, धु्रप सिंह, शान्तनू, राणा प्रताप, जका, ताबिस, नितिस सिंह, आशीष सिंह डम्पी, आनन्द सिंह छोटू, मुन्ना, सोनू सिंह, उमेश चैरसिया ग्राम प्रधान, पंकज सिंह, अरविन्द सिंह लोहा, ओमप्रकाश सिंह, एवं क्षेत्र के बीडीसी, आदि शामिल रहे.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)