दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती, बलिया. रेवती नगर के वार्ड नं 14 में दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

 

शिविर में होम्योपैथ के प्रख्यात चिकित्सक एवं फादर मूलर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल मैंगलोर के पूर्व प्रचार्य डा.शशिकांत तिवारी ने रोगियों की जांच के बाद दवाओं को लिखा. जिन्हें नगर के होम्यो दवा विक्रेताओं द्वारा निःशुल्क वितरित किया.

 

इस अवसर पर विभिन्न रोगों के 165 रोगियों की जांच डॉक्टर तिवारी ने किया. डॉ तिवारी ने कहा कि विशेष रुप से आस्टियो आर्थराइटिस, ओल्ड एज आर्थराइटिस,के अलावा बवासीर तथा पेट संबंधी रोगों के रोगी आए हुए थे. बड़े जोड़ों के दर्द के बारे में डॉ तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में जोड़ों के दर्द के रोगी विशेष रूप से मिल रहे हैं. कहा पहले 60 वर्ष के बाद की उम्र के लोगों में इस प्रकार के रोग पैदा होते थे. लेकिन अब उम्र के बीच में भी जोड़ के दर्द की शिकायत मिल रही है. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था में शरीर कमजोर हो जाता है खानपान तथा जीवन की दिनचर्या अनियमित हो जाती है. कई बार वजन बढ़ जाता है जिसके कारण यह रोग शरीर के बड़े जोड़ों में हल्के दर्द के साथ शुरू होता है तथा आगे चलकर काफी परेशान करता है. उन्होंने बताया कि इस रोग से बचने के लिए मनुष्य को तनाव मुक्त होकर जीना अत्यंत आवश्यक है.

 

डा.तिवारी ने सुझाया कि सुबह के समय उगते सूर्य की रोशनी में टहलना,वजन न बढे़ इसके लिए हरी सब्जियां दूध आदि का सेवन करना,नित्य हल्के व्यायाम प्राणायाम करना आदि आवश्यक है. शिविर के संयोजक महावीर तिवारी फौजी तथा डा.उमेश तिवारी ने डा.तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया.

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ सिंह की रिपोर्ट)