तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे गड्ढे में पलटी, एक बच्चे की मौत पांच घायल

सिकंदरपुर, बलिया. बलिया- सिकंदरपुर मार्ग पर अवस्थित घुरी बाबा का टोला के समीप सवारियों से खचाखच भरी तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. टेंपो पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं टेंपो के परखच्चे उड़ गए. उक्त दुर्घटना में जहां 6 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुन मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

 

 

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घयाल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मंगलवार को सवारियों से खचाखच भरी एक थ्री व्हीलर बलिया से सिकंदरपुर आ रही थी. घुरी बाबा का टोला के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे एक गड्ढे में जा गिरी, जिसके बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. जिसमें  उन्नति (28 वर्ष) पुत्र प्रेमशंकर निवासी बांसडीह, रानी गुप्ता (5 वर्ष) पुत्री अजीत गुप्ता निवासी भीखपुरा सिकन्दरपुर, राजेन्द्र राम (50 वर्ष) पुत्र सुदामा निवासी रतसर, लीलावती देवी (45 वर्ष) पत्नी बनवारी निवासी चांद दियर व स्वामीनाथ राम (65 वर्ष) पुत्र स्व निदान राम निवासी फूलपुर कोथ गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं टेम्पो सवार अंश गुप्ता (6 वर्ष) पुत्र अजित गुप्ता निवासी भीखपुरा मोहल्ला थाना सिकन्दरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसमें स्वामीनाथ राम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं हादसे

परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की लचर कार्यप्रणाली की वजह से आए दिन कोई ना कोई बड़ा हादसा घटित हो रहा है. कारण की टेंपो वाले बिना रोक टोक के अस्थाई बस स्टैंडों से ठूस ठूस कर सवारियों को भरतें हैं तथा ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में टेम्पो को तेज रफ्तार से फर्राटा भरते हैं. स्थानीय परिवहन व पुलिस विभाग इस बारें मे अपनें आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो टैम्पो के मालिकों व ड्राइवरों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साठगांठ कर धडल्ले से ऐसे वाहनों का परिचालन कर रहें हैं. जो दुर्घटना का कारण बन रहे हैं.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)