[बलिया के संक्षिप्त समाचार]: खेत की नाली में मिला युवक का शव

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बेल्थरारोड. बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के सरदोपुर होलपुर गांव के कुछ दूरी पर खेत की नाली में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे रामअशीष यादव उम्र 35 वर्ष नामक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. रामअशीष का शव खेत किनारे पानी भरे गढ्ढे में मिला. जिसके पेट में चोट के निशान दिख रहे थे. सूचना पारक मौके पर उभांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरु कर दिया है. बताया जा रहा है कि सरदोपुर निवासी रामअशीष यादव बुधवार की रात में किसी मांगलिक कार्यक्रम में गया था. जो वापस नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश में परेशान थे. गुरुवार की शाम कुछ लोग शौच करने गए तो खेत मे रामअशीष के शव को देख आवाक रह गए. इसकी सूचना आग की तरह फैल गयी. रामअशीष किन परिस्थिति में खेत में पहुंचा यह रहस्य बना हुआ है. लोगो द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्यारों द्वारा उसका शव लाकर खेत में फेंक दिया गया है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

14 जून को बलिया में गरीब कल्याण रैली का आयोजन

बलिया. भारतीय जनता पार्टी हनुमानगंज स्थित कार्यालय पर जिला पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि 14 जून को बलिया में गरीब कल्याण रैली का आयोजन किया गया है. रैली के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ,स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह  एवं राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु रहेंगे. जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश के दोनों ही सरकारों ने गरीब कल्याण के लिए दर्जनों योजनाओं के माध्यम से काम किया है.  बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, अमिताभ उपाध्याय , रामजी सिंह, प्रदीप सिंह , प्रयाग चौहान, अरुण सिंह बंटू , संतोष सिंह , अशोक यादव, रणजीत कुशवाहा, नकुल चौबे , राजेश गुप्ता , जुगनू सिंह , डॉ डीके शुक्ला , रहे.

(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

भाजपा के 8 साल पूरे होने पर निकाली बाइक रैली


बलिया. केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह ‘लिटिल’ के नेतृत्व में 75 मोटरसाइकिल के साथ बाइक रैली निकाली. रैली हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर भ्रमण करते हुए स्वतंत्रा सेनानी मंगल पांडे के गांव नगवा जाकर समाप्त हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजयुमो गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री पवन यादव उपस्थित रहे. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह , जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू , अशोक यादव , भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत श्रीवास्तव , जिला उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी ‘बाबा’ , जिला मंत्री निखिल पांडेय, अजय यादव, विकेश राठौर , मंडल अध्यक्ष आदित्य नाथ तिवारी, सर्वेंद्र सिंह ‘साहिल’, प्रकाश पाण्डेय, जय यादव, अखिलेश तिवारी, अभिषेक राय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

 

तहसील कार्यालय से कर्मचारी की बाइक चोरी

सिकंदरपुर. स्थानीय तहसील कार्यालय से बुधवार को अपराह्न दो बजे कृषि विभाग के एक कर्मचारी की बाइक चोरी हो गयी. इसकी जानकारी होते ही पीड़ित के होश उड़ गए. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारी धीरज कुमार सिंह किसी काम से तहसील कार्यालय आये थे. अपनी बाइक डीएल 3एसएटी 8352 को खड़ा कर नायब तहसीलदार कार्यालय में काम कराने चले गए. वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. उधर तहसील में मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक चोरी होना यहां आम बात हो गयी है. आये दिन यहां से साइकिल और बाइक चोरी हो रही है फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.

(रिपोर्ट- संतोष शर्मा)

 

कार्यशाला में बच्चों को बताया गया कंपोजीशन का सिद्धांत

बलिया . टाउन इंटर कॉलेज बलिया में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ.इफ्तेखार खान ने बताया कि कार्यक्रम के चौथे दिन कंपोजीशन के सिद्धांत को बच्चों के बीच बताया गया,जिसमें किसी वस्तु को दिए गए साइज के अंदर कितना बड़ा या कितना छोटा और कहां पर निरूपित किया जाए इस सिद्धांत को समझाया गया. यह चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला राज्य ललित कला अकेडमी लखनऊ की ओर से आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान जूनियर बच्चों ने वाटर कलर से लाइट एवं शेड द्वारा पुष्प चित्रण तथा सीनियर छात्र -छात्राओं ने लैंडस्केप पेंटिंग का अभ्यास किया. टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिन्हा ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टी में यह नायाब तोहफा है उन्होंने बच्चों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल एवं बैठने के लिए दरी आदि की व्यवस्था स्वयं कराई है .

आयुषी श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव, अंश सिंह,रिद्धिमा गुप्ता,करीना खातून, अनुराग, तृप्ति, दीपशिखा, आराध्या सिंह,अनीशा सिंह,अंशमणी, राघवेंद्र प्रताप,अंजली कुशवाहा,आंचल,श्यामा पांडे,शब्दिता सिंह,सुहेलअहमद,आशीर्वाद,फलक कुरैशी,सरदार बलदीप सिंह,अनुग्रह नारायण सिंह, विनीत मौर्य,तृप्ति, हर्षित, हर्षिता वर्मा,ऋषभ राज, अनंत गुप्ता,आकाश गुप्ता,उत्कर्ष शर्मा, मेनिका सिंह,सिदरा इमाम,आकर्षिका, आरत्रिका, तेजस कुमार,काजल वर्मा, सिद्धि आदि को प्रशिक्षक आई.आई.टी. मुंबई के इरशाद अहमद अंसारी,जामिया मिलिया दल्ली फाइन आर्ट के कैफ खान और कला अध्यापिका सुरभि पांडे ने प्रशिक्षण दिया.

(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की

बेल्थरारोड. कानपुर में हुए दंगा को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को सीओ मोहम्मद उस्मान और इस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह ने नगर के जामा मस्जिद पहुंचकर दोपहर के नमाज के दौरान मुस्लिम बन्धुओं से और मौलवी से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. सीओ ने कहा कि किसी प्रकार के बहकावे में न आयें. अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की अराजकता फैलाएगा उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जायेगी. ऐसे में आप लोग आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाये रखे. इस मौके पर चौकी इंचार्ज सीयर मदनलाल, अंकुर वर्मा, प्रदीप मद्देशिया, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट- उमेश गुप्ता)

 

बड़ौदा यू.पी बैंक आइकोनिक वीक के उपलक्ष्य में बैंक कर्मियों ने निकाली बाइक रैली

गड़वार, बलिया. बड़ौदा यू.पी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 75 आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाये जा रहे आइकोनिक वीक (06-12 जून) के उपलक्ष्य में बैंक कर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई. जो कि शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर बैंक कर्मियों द्वारा लोगो को वित्तीय साक्षरता एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ,बैंक के विभिन्न योजनाओ यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,अटल पेंशन योजना बीमा एवं बैंक के अन्य जमा एवं ऋण उत्पादों के विषय में जानकारी दी गयी.

इसी क्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक शशि भूषण जी द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. इस कार्यक्रम में राजेश सिंह,विबुधेश राय, दुर्गेश द्विवेदी, शिव शंकर पाण्डेय, विक्रमादित्य सिंह ,अनिल शुक्ला नितिन डबराल, भैया समीर सिंह, , दीपक सिंह, पियूष शाही, अमित गुप्ता ,रघुबीर सिंह ,इशांक सिंह,सत्येन्द्र धुसिया, अंकिता सिंह, खुशबू पाण्डेय एवं समस्त बैंक कर्मी उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट- ओम प्रकाश पाण्डेय)

 

पूर्व सांसद के आवास पर बैठक

बेल्थरारोड. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ( विद्यार्थी ) ने अपने आवास पर बैठक कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ मंहगाई,बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. वहीं सरकार ने खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध का असर बालू अवैध खनन पर पड़े न पड़े कृषि कार्य हेतु खेतो के समतल आदि करने पर जरूर है. निर्माण सेक्टर में मकान बनाने हेतु महंगाई की मार लोग सह कर घर बना रहे है. घर बनाने में नीव में बिना मिट्टी का काम नहीं चल सकता जो दूर से लाना पड़ता लेकिन नगर हो या देहात इनपर खनन विभाग ट्राली, ट्रेक्टर जेसीबी का चालान कर रहा है. श्री राजभर ने जिलाधिकारी से कृषि व मकान कार्य में मिट्टी कार्य में छूट देने की मांग की है. जिससे मजदूरों की जीविका दैनिक मजदूरी से चल सके.

(रिपोर्ट-उमेश गुप्ता)

 

अमृत सरोवर का भूमिपूजन

बेल्थरारोड, बलिया. केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण अमृत सरोवर योजना के तहत बुधवार को सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुशहां भाड़ में अमृत सरोवर का भूमिपूजन के लिये वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया. मुख्य अतिथि सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजन इस लिये चला जा रहा है की देश में बहुत जगहों पर जल स्तर नीचे चला गया जिससे पानी की बहुत भारी समस्या हो गई है.

अमृत सरोवर योजना सभी ग्राम पंचायतों तालाब पोखरी के सुंदरीकरण कराके जल के संरक्षण करने की योजन है. जून माह में पानी के बहुत ही लाले पड़ जाते हैं जिसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह योजना लाई गई है. जल का संरक्षण किया जाएगा जिससे आने वाले समय में पानी की जो कमी है हमारे देश में उससे आमजनों को मुफ्त मिल जाएगी और आने वाले दिनों में पानी की कमी नहीं होगी. इस मौके पर सीयर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, वीडियो गजेंद्र प्रताप सिहं, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, सचिव मृत्युंजय, रोजगार सेवक सत्य प्रकाश उर्फ बिरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान रामाधार राजभर, पंचायत सहायक राजन कुमार, जितेंद्र राजभर, क्षेत्र पंचायत सदस्य अहमद रसूल, दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे आपको बता दें कि अमृत सरोवर का भूमि पूजन 15 दिन के अंदर यह दूसरी बार किया जा रहा है इससे पहले मनरेगा डीसी हरिश्चंद्र प्रजापति द्वारा किया जा चुका था.

(रिपोर्ट-उमेश गुप्ता )

 

युवक ने का शव मिला

सांकेतिक चित्र

नरहीं. उजियार गंगा घाट पर गंगा में युवक ने छलांग लगाया फिर उसका शव ही बाहर निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना क्षेत्र के उजियार गांव निवासी विपिन उपाध्याय 25 वर्ष पुत्र कृपाशंकर उपाध्याय दोपहर अपने गांव के सामने गंगा नदी में स्नान करने गया. गंगा तट पर खड़ी एक नाव पर चढ़ गया. गंगा में छलांग लगा दिया फिर वह बाहर नहीं आया. इसके साथ गंगा में स्नान करने वाले लड़कों ने इसकी सूचना घर को दिया. फिर गंगा तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने गोताखोरों के मदद से शाम को शव को बाहर निकाला. बताया जाता है कि विपिन उपाध्याय तैरना भी जानता था लेकिन कैसे डूब गया इस बात को लेकर लोग आश्चर्यचकित थे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार में कोहराम मच गया है.

(रिपोर्ट- विश्वंभर प्रसाद)

 

गोकशी के लिए जा रहे 12 बछड़े बरामद, मुकदमा दर्ज

सुखपुरा, बलिया. सुखपुरा पुलिस ने मंगलवार की सुबह अलावलपुर चौराहे से एक मैजिक में बारह बछड़े जो गोकशी के लिए कहीं ले जा रहे थे जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. हनुमानगंज चौकी इंचार्ज जयप्रकाश अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे. कि मुखबिर से सूचना मिली की एक मैजिक यूपी 60टी 5825 जो अलावलपुर चौराहे के समीप खड़ी है उस पर 12 बछड़ा लदे हुए हैं जो बिहार ले जाने की फिराक में है. इस पर विश्वास कर पुलिस ने घेराबंदी की तो गाड़ी सहित बछड़े बरामद हुए लेकिन ड्राइवर सहितदो व्यक्ति भागने में सफल हो गए. उक्त मामले में चौकी इंचार्ज हनुमानगंज ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है. और बछड़ों को करम्बर गौशाला में दाखिला करा दिया गया है.
(रिपोर्ट-केके पाठक)

 

सुखपुरा में कब होगा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन

सुखपुरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अति महत्वाकांक्षी योजना में एक‌ योजना यह भी है कि प्रत्येक ग्राम सभा मे‌ं एक मिनी सचिवालय हो जिसमें गांव के सभी कर्मचारी निर्धारित समय में बैठे ताकि लोगों का काम आसानी से हो सके. प्रत्येक गांव में सचिवालय बनकर तैयार हैं. बताते चलें कि ग्राम सुखपुरा में तैनात लेखपाल के गांव में न आने से किसानों ,गरीब, असहाय, वृद्ध और विधवा महिलाएं परेशान हैं. उन्होंने एसडीएम से लेखपाल के गांव आने का दिन और स्थान सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है. ऐसे तमाम वृद्ध व महिलाएं हैं जिनके घर पर कोई पुरुष वर्ग नहीं है, जो उसकी मदद कर सके. गांव में अगर लेखपाल का बैठने का समय निर्धारित हो तो उनका काम आसानी से हो जाएगा.
(रिपोर्ट- पंकज सिंह)

 

कानपुर की घटना को लेकर स्थानीय थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

दुबहर. स्थानीय थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विभिन्न धर्मगुरुओं का बैठक हुई.
ज्ञात हो कि विगत दिनों कानपुर की घटना को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के धर्मगुरुओं तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा बैठक कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इस मौके पर विमलेश पटेल, मनोज कुमार, राहुल, मोहम्मद कैफ, इश्तियाक अहमद, नौशाद, रमजान, शौकत शेख, आदि लोग मौजूद रहे.

(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की

बलिया. आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पांच अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए. इसमें एक अधिकारी पर निलंबन की संस्तुति भी शामिल है. इसके अलावा करीब एक दर्जन अधिकारियों का वेतन भी रोका जा सकता है.बैठक में जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की तो पाया कि करीब एक दर्जन विभाग की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी. उन्होंने करीब एक दर्जन अधिकारियों का वेतन रोकने के भी संकेत दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सभी एसडीएम व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

(रिपोर्ट – केके पाठक)

 

युवक ने गंगा में लगाया छलांग, देर शाम शव बरामद
नरहीं, बलिया. उजियार गंगा घाट पर गंगा में युवक ने छलांग लगाया फिर उसका शव ही बाहर निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना क्षेत्र के उजियार गांव निवासी विपिन उपाध्याय, 25 वर्ष पुत्र कृपाशंकर उपाध्याय मंगलवार को दोपहर अपने गांव के सामने गंगा नदी में स्नान करने गया था. गंगा तट पर खड़ी एक नाव पर चढ़ कर गंगा में छलांग लगा दिया फिर वह बाहर नहीं आया. इसके साथ गंगा में स्नान करने वाले लड़कों ने इसकी सूचना घर को दिया. फिर गंगा तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने गोताखोरों के मदद से शाम को शव को बाहर निकाला. बताया जाता है कि विपिन उपाध्याय तैरना भी जानता था. इस बात को लेकर लोग आश्चर्यचकित थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

 

खाद्य व्यापारियों की सुविधा के लिये 10 जून को लगेगा कैम्प

बलिया. सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जनपद बलिया ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं को माह जून 2022 तक लाइसेन्स/ रजिस्ट्रेशन से आच्छादित करने का आदेश दिया गया है. खाद्य सुरक्षा बिभाग बलिया 10 जून 2022 को अपरान्ह् 11 बजे से 3 बजे के मध्य एक कैम्प स्थान दुर्गा मन्दिर के निकट गुदरी बाजार नगरपालिका बलिया पर आयोजित किया जायेगा. कैम्प में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आनलाइन फार्म भरने की सुविधा के साथ फीस जमा करने का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. खाद्य व्यापारी रजिस्ट्रेशन हेतु आधार की फोटो कापी, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ लेकर कैम्प पर उपस्थित हो तथा लाइसेन्स हेतु आधार कार्ड, पैन ,किरायानामा अथवा दुकान स्वामित्व का प्रमाण पत्र जी0एस0टी0 प्रमाण पत्र आदि प्रपत्र लेकर कैम्प पर आकर अपना लाइसेन्स आनलाइन शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है.
(रिपोर्ट- केके पाठक)

 

ओ लेवल एवं सीसीसी हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम

बलिया. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एनआईईएलआईटी से ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2022- 23 हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है. वर्ष 2022 -23 मई इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था एनआईएलआईटी से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwelfareup.in एवं on computertraining.upsdc.go.in पर दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की संशोधित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 7 जून 2022 से 20 जून 2022 तक निर्धारित है. उक्त योजना का दिशानिर्देश समय सारणी विभाग के वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है. इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक युवतियों द्वारा ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित प्रिंट आउट प्राप्त कर प्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कक्ष संख्या 7 प्रथम तल विकास भवन बलिया में दिनांक 22 जून 2022 समय सायं 5:00 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा किया जाना है. ऑनलाइन आवेदन पत्र से समय जमा न होने की दशा में छात्र छात्रा स्वयं जिम्मेदार होंगे. आवेदक द्वारा आवेदन करते समय जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र, हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र इंटरमीडिएट का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाना है.
(रिपोर्ट- केके पाठक)