छठ पूजा स्थल को लेकर थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझाया, कोई गड़बड़ी नहीं फैलाने की सख्त हिदायत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


बेल्थरारोड,बलिया (Belthraroad,Ballia). छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज हैं वहीं उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिठुआ में सरकारी पोखरी के किनारे छठ पूजा स्थल को लेकर विवाद फिर से उठ खड़ा हो गया. दो समुदायों के बीच बीते वर्ष से चले आ रहे विवाद के निपटारे को लेकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ रविवार की दोपहर में मौके पर पहुंचे, जहां दोनों वर्ग के लोग मौके पर मौजूद रहे.
छठ पूजा स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट रुप से दोनों वर्ग के लोगों को हिदायत किया कि बीते वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष भी डाला छठ पूजन का पर्व मनाया जायेगा. बीते वर्ष तहसील प्रशासन ने इस प्रकरण को लेकर कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश किये जाने का भरोसा दिया था किन्तु एक पक्ष ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि एक वर्ष बीत गये, पैमाईश करने को लेकर आज-कल में पैमाईश होने की बात कहकर और हीलाहवाली कर तहसील प्रशासन ने अपना वादा पूरा नही किया.


प्रभारी निरीक्षक के सामने इस बात की एक पक्ष ने सख्त आपत्ति दर्ज की, कि ग्राम की पोखरी के किनारे जहां डाला छठ पूजा मनाया जाता है वहां पर कब्रिस्तान की भूमि नहीं है फिर भी जबरन कब्रिस्तान की भूमि होने का दावा करते हुए दूसरे वर्ग के लोगों ने पैमाईश होने से पूर्व ही दो नई कब्रें बना दीं। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने कहा कि यह प्रकरण एसडीएम के संज्ञान में दे चुका हूं. डाला छठ का पर्व बीतते ही कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश कराकर भविष्य के लिए यह विवाद समाप्त करा दिया जायेगा. उन्होने दोनों वर्ग के लोगों से डाला छठ का पर्व मिलजुल कर मनाने की अपील की.
मौके का निरीक्षण करने से पूर्व पुलिस चौकी सीयर पर विवादित पक्षों से प्रकरण के मामले में जानकारी करने के लिए पुलिस की तरफ से बुलाया गया था. मामला गम्भीर समझ मे आने के बाद पुलिस मौके का निरीक्षण करने पहुंच गई थी.
इस विवाद को लेकर बीते वर्ष क्षेत्रीय भाजपा सांसद रविन्दर कुशवाहा भी मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान लिया था और प्रशासन से त्वरित निस्तारण करने की अपील भी किया था.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)