खाद्य सुरक्षा विभाग नें नगर क्षेत्र में छापेमारी कर भरे 11 नमूनें

बलिया. आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में दिपावली त्योहार के दृष्टीगत सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग बलिया ने अभिहित अधिकारी बलिया महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बलिया नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्यवाही कर नमूना संग्रहित किया.

 

सर्वप्रथम छापेमार दल ने आर्य समाज रोड़ स्थित जायसवाल जलपान गृह पर छापा मारा. भौतिक परीक्षण में फ्रीजर में रखे खोये में तथा काउन्टर में रखे कुछ मिठाइयों में मिलावट का संदेह हुआ. मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने उक्त प्रतिष्ठान से 01 खोया, 01 पनीर, 01 छेने की मिठाई तथा 01 बर्फी का नमूना संग्रहीत किया.

 

उक्त प्रतिष्ठान में खुले खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने तथा प्रयुक्त हो रहे कुड़ेदान को ढक्कनयुक्त प्रयोग करने का निर्देश दिया. खाद्य प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता को कारोबार के प्रकार के अनुरूप अनुज्ञप्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया.

 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसके बाद छापामार दल मालगोदाम रोड स्थित मद्धेशिया मिष्ठान भण्डार के दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों से संदेह के आधार पर 01 देशी घी, 01 छेने की मिठाई और 01 खोवा का नमूना लिया तथा मौके पर दूषित हो गये चीनी के शीरा जो लगभग 40 किलो के आस पास था को नष्ट कराया. मद्धेशिया मिष्ठान भण्डार के अन्य शाखा से भौतिक परीक्षण में फ्रीजर में रखे हुये गोंद का लड्डू जो प्रथम दृष्टया दूषित प्रतीत हुआ, जो लगभग 82 किलो था को छापामार दल ने नष्ट करा दिया. उक्त गोंद के लड्डू की अनुमानित कीमत 31000 रुपये आंकी गयी. उसी प्रतिष्ठान से छापामार दल ने 01 नमूना बर्फी का लेकर जांच हेतु भेजा. आगे की कार्यवाही हेतु छापामार दल एससी कालेज चौराहा स्थित कामधेनु स्विट्स पर छापा मारा. उक्त प्रतिष्ठान पर ब्याप्त गंदगी पर टीम प्रभारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए तत्कालिक को स्थिति में सुधार करने का आदेश दिया. निरीक्षण के उपरान्त संदेह के आधार पर उक्त प्रतिष्ठान से 01 खोये का नमूना तथा 01 छेने के मिठाई का नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया.

 

अभिहित अधिकारी बलिया महेन्द्र श्रीवास्तव ने इस दिवाली पर्व पर आम जनमानस से अपील की है कि किसी भी पैक्ड पैकेट वाले खाद्य पदार्थ पर FSSAI का लाइसेन्स नम्बर व पैकिंग तिथि अथवा एक्सपाईरी तिथि देख कर ही खरीदे जिससे नमूने का सुरक्षित होने का आभास होता है. अभिहित अधिकारी ने यह भी बताया कि इस दीवाली व आगामी छठ पर्व को देखते हुऐ विभाग सक्रियता से मिलावटखोरों पर लगाम लगायेगा तथा आमजनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है. छापेमार दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव व खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव एवं प्रेम कुमार यादव भी सम्मिलित थे.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)