रोजगार सेवक पर ही लगा फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का आरोप, शिकायतकर्ता ने जांच को लेकर दिया अल्टीमेटम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.


नरही, बलिया. विकासखंड सोहांव के दौलतपुर गांव के रोजगार सेवक प्रमोद कुमार पर उसी गांव के पुष्पेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि नियुक्ति के दौरान प्रमोद कुमार ने जो कागजात लगाए, वह जालसाजी करके तैयार किए गए हैं.

पुष्पेंद्र के मुताबिक प्रमोद ने पहली बार 01 जून 1984 जन्मतिथि के अनुसार दाखिला लिया था और वह रामराज गोस्वामी इंटर कॉलेज दौलतपुर से दो बार हाईस्कूल में फेल हुआ था. फिर फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नई जन्मतिथि 01 जून 1987 के आधार पर उसनने जंगली बाबा इंटर कॉलेज गड़वार से हाईस्कूल पास कर लिया.

पुष्पेंद्र का कहना है कि इस प्रकरण की जांच के लिए वे कई बार ज्ञापन दे चुके है परंतु सही जांच नहीं हो पा रही है. अंततः उसने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है कि यदि आगामी 12 अक्टूबर तक इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो वह ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देगा.


(नरही से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)