शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी का 5 सितंबर से शुरू होगा संचालन, यात्रियों में ख़ुशी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, शाहगंज- बलिया सवारी विशेष गाड़ी और बलिया-वाराणसी अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी का 5 सितंबर से संचालन शुरू करने जा रही है. इसे सूचना से यात्रियों में उत्साहित हैं.

रेलवे प्रशासन, वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री जनता की सुविधा के लिए 05167/05168 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी और 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी का संचालन 05 सितम्बर, 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

बलिया-शाहगंज (05167) अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन बलिया से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर सागरपाली से 05.33 बजे, फेफना से 05.43 बजे, जिगनी खास से 05.52 बजे, चिल्कहर से 06.02 बजे, सानवारा से 06.10 बजे, रसड़ा से 06.20 बजे, राजमलपुर रोड से 06.30 बजे, रतनपुरा से 06.40 बजे, हल्धरपुर से 06.52 बजे, इंदारा से 06.59 बजे, मऊ से 07.15 बजे, पालीगढ़ से   07.24 बजे, खुरहट से 07.35 बजे, मुहम्मदाबाद से 07.45 बजे, सठियांव से 08.10 बजे, सिधारी हाल्ट से 08.18 बजे, आजमगढ़ से 08.35 बजे, सरायरानी से 08.50 बजे, फरिहा से 09.08 बजे, संजारपुर से 09.15 बजे, सरायमीर से 09.23 बजे, खोरासन रोड से 09.33 बजे, दीदारगंज रोड से 09.52 बजे तथा खंजा हाल्ट से 10.04 बजे छूटकर शाहगंज 10.25 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन दोपहर  शाहगंज से 3.20 बजे प्रस्थान कर खंजा हाल्ट से 3.31 बजे, दीदारगंज रोड से 3.40 बजे, खोरासन रोड से 3.49 बजे, सरायमीर से 4.01 बजे, संजारपुर से 4.09 बजे, फरिहा से 4.16 बजे, सरायरानी से 4.32 बजे, आजमगढ़ से 4.50 बजे, सिधारी हाल्ट से शाम 5 बजे, सठियांव से 5.09 बजे, मुहम्मदाबाद से शाम 5.19 बजे, खुरहट से 5.35 बजे, पालीगढ़ से 5.45 बजे, मऊ से शाम 6.10 बजे, इंदारा से शाम 6.25 बजे, हल्धरपुर से शाम 6.35 बजे, रतनपुरा से 6.46 बजे, राजमलपुर रोड से 6.56 बजे, रसड़ा से शाम 7.07 बजे, सानवारा से शाम 7.16 बजे, चिल्कहर से रात 8.28 बजे, जिगनी खास से रात 8.36 बजे, फेफना से रात 8.45 बजे और सागरपाली से रात 7.54 बजे छूटकर बलिया रात 8.15 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में द्वितीय साधारण श्रेणी के आठ और एसएलआर/डी के दो कोचो सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे.

बलिया-वाराणसी(05169) सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में छः दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को बलिया से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान कर सागरपाली से 06.05 बजे, फेफना से सुबह 06.12 बजे, चितबड़ागांव से 06.19 बजे, ताजपुर डेहमा से 06.27 बजे, करीमुद्दीनपुर से 06.35 बजे, ढ़ोढाडीह से 06.43 बजे, युसूफपुर से 06.52 बजे, शाहबाजकुली से 07.05 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 07.12 बजे, गाजीपुर घाट से 07.18 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.30 बजे, अंकुषपुर से 07.40 बजे, सहेरी से 07.47 बजे, नन्दगंज से 07.53 बजे, बासुचक से 08.00 बजे, तराँव से 08.06 बजे, सैदपुर भितरी से 08.14 बजे, औंड़िहार से 08.25 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 08.33 बजे, रजवाडी से 08.43 बजे, कादीपुर से सुबह 08.50 बजे और सारनाथ से 09.00 बजे छूटकर वाराणसी सिटी सुबह 09.25 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में छः दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को वाराणसी सिटी से शाम 6.05 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 6.15 बजे, कादीपुर से 6.25 बजे, रजवाड़ी से 6.32 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 6.38 बजे, औंड़िहार से 6.44 बजे, सैदपुर भितरी से 6.53 बजे, तराॅव से 7.01 बजे, बासुचक से 7.07 बजे, नन्दगंज से 7.14 बजे, सहेरी से 7.21 बजे, अंकुशपुर से 7.27 बजे, गाजीपुर सिटी7 .37 बजे, गाजीपुर घाट से 7.46 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 7.54 बजे, शाहबाजकुली से 8.05 बजे, युसूफपुर से   8.18 बजे, ढ़ोढाडीह से 8.25 बजे, करीमुद्दीनपुर से 8.33 बजे, ताजपुर डेहमा से 8.41 बजे, चितबड़ागांव से 8.49 बजे, फेफना से 8.58 बजे तथा सागरपाली से 9.05 बजे छूटकर बलिया 9.40 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में डीएमसी के दो और टीसी के 06 कोचो सहित कुल आठ कोच लगाये जायेंगे.

(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)