बलिया. नरही थाना क्षेत्र के गांव बिलकी में गाय चराने गया एक युवक गंगा में डूब गया.
कोर्ट मझरिया निवासी सुनील मिश्रा (35 साल) रविवार को गांव कअपनीए सामने गंगा के झाड़ में गाय चराने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक वह गहरे पानी में फिसल गए.
अन्य साथियों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. इस घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी गई है. और वह तलाशने में जुटी रही.
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)